Home News बस्तर : बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट; नक्सली कैंप ध्वस्त करते वक्त हादसा,...

बस्तर : बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट; नक्सली कैंप ध्वस्त करते वक्त हादसा, जवानों को देख जंगल में…

83
0

बीजापुर जिले में नक्सल काफी सक्रिय हैं। हर दिन किसी ना किसी तरह की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इन्हें मुंहतोड़ जवाब देने सुरक्षाबल के जवानों ने सर्चिंग बढ़ा दी है। बुधवार दोपहर गंगालूर थाना क्षेत्र के गोंगला और मरीवाड़ा के बीच नक्सलियों के जमावड़े की सूचना पर पुलिस जंगल में पहुंची। जवानों को देख नक्सलियों ने फायरिंग कर दी। जवानों ने भी गोली का जवाब गोली से दिया। झाड़ियों का फायदा उठाकर नक्सली भागने में कामयाब रहे।

कैंप किया तबाह
इस आपाधापी में नक्सली अपने कैंप का सामान छोड़कर भाग खड़े हुए। इस ऑपरेशन में शामिल डीआरजी, सीएएफ और सीआरपीएफ के जवानों ने नक्सलियों का ठिकाना तबाह कर दिया। नक्सली और जवानों का आमना-सामना थाना गंगालूर क्षेत्र के मरीवाड़ा-गोंगला के जंगल में हुआ। जब नक्सली भागे तो पुलिस पार्टी उनका पीछा किया। मगर जवान ज्यादा अंदर नहीं गए। कैंप से पुलिस टीम को टेंट, पिट्ठू, नक्सली वर्दी, आइईडी स्विच, टॉर्च, पॉलीथिन, रस्सी, छर्रा, दवाइयां, बैटरी, पटाखा, नक्सली साहित्य मिले।

जवान को मामूली चोट
पूरे कैंप एरिया को टीम ने सर्च किया। आमतौर पर ऐसी जगहों पर नक्सली बम छिपाकर रखते हैं। एक आईईडी पुलिस को मिली। इस विस्फोटक को नष्ट करते वक्त 1 जवान को मामूली चोटें आने की सूचना मिली है। अधिकारियों ने बताया कि जवान की स्थिति फिलहाल ठीक है। सुरक्षाबल को भागे हुए नक्सलियों की तलाश है। इलाके में सर्चिंग की जा रही है।