Home News छत्तीसगढ़ : पीसीसी चीफ मरकाम समेत प्रदेश में 2017 नए केस, 15...

छत्तीसगढ़ : पीसीसी चीफ मरकाम समेत प्रदेश में 2017 नए केस, 15 मौतें; पहली बार 979 डिस्चार्ज

2
0

प्रदेश में कोरोना मरीजों की तादाद 50 हजार के करीब पहुंच रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2017 नए मरीज मिले हैं, जिनमें 654 अकेले रायपुर के हैं। पिछले 24 घंटे में इलाज के दौरान प्रदेश में 15 लोगों की मृत्यु हुई, जिसमें 7 रायपुर के हैं। प्रदेश में अब तक 47282 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 24708 एक्टिव केस हैं। हालांकि थोड़ी राहत की बात ये है कि प्रदेश में संभवत: पहली बार सोमवार को एक दिन में 979 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। अब तक 22177 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। दूसरी ओर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम की रिपार्ट भी पॉजिटिव आई है। वहीं जीएडी सचिव भी क्वारेंटाइन हो गई हैं। दरअसल पहले उनके निज सचिव का कोरोना से मौत हो गई थी। हेल्थ विभाग के मुताबिक सोमवार को कोरोना से जितनी जानें गईं, उनमें से ज्यादातर को-मॉर्बिडिटी श्रेणी के हैं, यानी इन्हें कोरोना के संक्रमण के साथ-साथ पहले से भी कोई न कोई गंभीर बीमारी थी। इस बीच, प्रदेश में 8 जिले ऐसे हैं, जहां पाॅजिटिव मरीजों की कुल संख्या 1 से 5 हजार तक हो चुकी है। जबकि 13 जिलों में मरीजों की कुल तादाद बढ़कर हजार के पास पहुंच रही है़। इनमें बस्तर क्षेत्र के जिले भी शामिल हैं, जहां पहले काफी कम संख्या में पॉजिटिव केस सामने आए थे। पांच जिलों में कोरोना मरीजों की संख्या 500 से कम है, जबकि नए जिले गौरेला पेंड्रा मरवाही में कोरोना संक्रमितों की संख्या 100 से कम है। सोमवार रात तक रायपुर के अलावा दुर्ग 197, राजनांदगांव 190, बिलासपुर 170, जांजगीर-चांपा में 110 नए केस मिले हैं। इन शहरों में ज्यादा मरीज मिले हैं। रविवार को सीएम की वीडियो कांफ्रेसिंग के बाद जारी किए गए निर्देशों के मुताबिक जिन घरों में कोरोना मरीज होम आइसोलेशन का विकल्प ले रहे हैं, उनके घरों के सामने लाल स्टिकर लगाने का काम राजधानी में शुरू हो गया है। इस बीच, स्वास्थ्य विभाग की ओर से मीडिया प्रभारी डाॅ. सुभाष पांडे ने साफ किया है कि कोरोना मरीजों या संदिग्धों का सीटी स्कैन की अनिवार्यता नहीं है।

रायपुर में रिकवरी रेट 40 फीसदी से कम
कोरोना मरीजों की संख्या के मामले में 20 हजार के करीब पहुंच चुके प्रदेश के सबसे संक्रमित शहर रायपुर में पिछले एक हफ्ते से मरीजों के स्वस्थ होने की दर 50 फीसदी से नीचे चल रही थी और पिछले दो दिन से 40 प्रतिशत से कम हो गई है। 31 अगस्त को रायपुर में रिकवरी रेट 46.79 फीसदी था, जो अब तक 50 प्रतिशत से ऊपर नहीं हुआ है। 3 और 4 सितंबर को रिकवरी रेट 49 प्रतिशत था, लेकिन पिछले दो दिन से फिर गिरावट आ गई है। सोमवार को रायपुर का रिकवरी रेट महज 39.99 प्रतिशत था, जो रविवार से महज 0.28 फीसदी अधिक रहा। इसके विपरीत, प्रदेश में रिकवरी रेट बढ़ने लगा है और सोमवार को 52.25 प्रतिशत पर पहुंच गया। यह 17 अगस्त के बाद से 50 फीसदी से नीचे चल रहा था।