Home News छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में क्वारंटाइन सेंटर के मजदूरों ने दीवार फांदकर...

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में क्वारंटाइन सेंटर के मजदूरों ने दीवार फांदकर कर सरपंच को दौड़ा-दौड़ाकर

16
0

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस बढ़ते ही जा रहे हैं। इस बीच क्वारंटाइन सेंटर में छिटपुट विवाद की खबरें भी आ रही है। ताजा मामला बेमेतरा जिले से आया है। यहां क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे मजदूरों ने सरपंच को पीटा है।

जानकारी के अनुसार यह मामला बेरला ब्लॉक के मोहभठ्ठा गांव का है। बताया जा रहा है कि अतिक्रमण तोड़ने को लेकर विवाद हो गया है। इसके बाद भड़के मजदूरों ने क्वारंटाइन सेंटर की दीवार को फांदकर सरपंच को मारने दौड़ पड़े।

जमकर उसकी पिटाई कर दी। इधर गांव के अन्य लोगों ने इसकी जानकारी साजा पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने स्थिति को काबू किया। फिलहाल स्थिति पुलिस के कंट्रोल में हैं। पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है।