Home News शिवपुरी – फिजिकल थाना क्षेत्र के अंतर्गत व्यायाम शाला के पास मजिस्ट्रेट...

शिवपुरी – फिजिकल थाना क्षेत्र के अंतर्गत व्यायाम शाला के पास मजिस्ट्रेट की मां को गाली देना युवक को इतना महंगा पड़ा कि पुलिस ने उसकी जमकर धुनाई कर दी…

13
0

शिवपुरी । फिजिकल थाना क्षेत्र के अंतर्गत व्यायाम शाला के पास मजिस्ट्रेट की मां को गाली देना युवक को इतना महंगा पड़ा कि पुलिस ने उसकी जमकर धुनाई कर दी ।

घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, युवक की हालत सीरियस है। मामला शिवपुरी के घोषी पुरा इलाके का है। काशीदेवी की बेटी कल्पना कोतवाल अशोकनगर में मजिस्ट्रेट है और वो अपनी मां से मिलने आई थी। जब मजिस्ट्रेट मां से मिलकर जाने लगी तभी रास्ते में बाइक से दो लड़के निकले और किसी बात को लेकर इनका विवाद हो गया ।

इस दौरान मजिस्ट्रेट ने पुलिस को बुलाया और अपनी मां से थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत आरोपी विक्की को पकड़कर थाने लेकर बेदम धुनाई कर दी । उसे जब तक मारा गया तब तक वो बेहोश नहीं हो गया । पुलिस ने बाद में विक्की के परिजन को बुलाकर उसे सौंप दिया गया। वहीं इस सारे मामले पर एस पी का कहना है कि परिजनों की शिकायत पर थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर जांच शुरू कर दी है ।