Home News नर्मदा गौ कुंभ का आगाज, नरसिंह मंदिर से निकली साधु संतों की...

नर्मदा गौ कुंभ का आगाज, नरसिंह मंदिर से निकली साधु संतों की पेशवाई…

15
0

नर्मदा गौ कुंभ का आज आगाज हो गया। जो ग्वारीघाट में तीन मार्च तक नर्मदा गौ कुंभ का आयोजन होगा। नर्मदा गौ कुंभ में हज़ारों की संख्या में साधु संत और सैकड़ों झांकियां पेशवाई में शामिल हुए हैं।

नरसिंह मंदिर से निकली साधु संतों की पेशवाई पांच किलोमीअर चलकर कुंभ स्थल पहुंचेगी। पेशवाई को देखने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है।

पेशवाई में कोई भगवान शंकर का रूप धरे हैं तो कोई मां नर्मदा के। झांकियों में आस्था और संस्कृति झलक रही है। जो धीरे-धीरे कुंभ स्थल की ओर बढ़ रही है। जबलपुर प्रशासन ने सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए हैं।