Home Culture यंगस्टर्स में बढ़ रहा थीम बेस्ड टैटू का क्रेज

यंगस्टर्स में बढ़ रहा थीम बेस्ड टैटू का क्रेज

491
0

New Trend in Raipur टैटू या गोदना बनाने की परंपरा आदिवासी समुदाय से आदिकाल से जुड़ी है।

रायपुर । टैटू बनाना का परंपरा प्राचीन है। पहले आदिवासी समुदाय के लोग अपने शरीर पर गोदना गुदवाते थे, लेकिन आधुनिकता के इस युग में इसका नाम टैटू हो गया है। वहीं हर टैटू कुछ संदेश भी देता है। किसी की गर्दन पर बना टैटू उसकी लव-लाइफ को दिखाता है तो किसी के हाथ पर बना टैटू उसकी जिंदगी के फलसफे को बताता है। प्रदेश के यंगस्टर्स की बात करें तो प्राय: पहले बॉलीवुड, क्रिकेटर समेत कई हस्तियों के शरीर में बने टैटू को फालो करते हैं, लेकिन अब युवाओं में स्थानीय थीम बेस्ड पर टैटू बनाना पसंद कर रहे हैं। इसमें युवा अपने क्षेत्र के पर्यटन स्थल जैसे जतमई, घटारानी जलप्रपात, दंतेवाड़ा की पहाड़ी, चित्रकोट जलप्रपात, मैनपाट की वादियों समेत कई प्राचीन मंदिरों के हू-ब-हू टैटू बनवाते हैं।

शहर के टैटू आर्टिस्ट प्रदीप राठौर ने बताया कि पहले यंगस्टर्स टैटू किसी हस्तियों को देखकर बनाना पसंद करते थे। अब यहां स्थानीय युवा टैटू को अपने क्षेत्र की नामचीन जगहों पर टैटू बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए युवा हाथ और गर्दन में ज्यादा बनाना पसंद कर रहे हैं।

मालूम हो कि अभी यंगस्टर्स में टैटू बनाने का क्रेज काफी देखने को मिल रहा है। इसके अलावा अभी वैलेंटाइन डे पर प्यार जताने के लिए टैटू भी बना रहे हैं। वहीं इसके बदले मोटी रकम भी खर्च करने में नहीं डर रहे हैं।

युवतियां चेहरे पर बनवा रहीं तिल

आर्टिस्ट प्रदीप के मुताबिक अभी युवतियों और महिलाओं में अपने चेहरे पर तिल टैटू बनाने का काफी प्रचलन है। इसके अलावा ब्रेसलेट और चूड़ियां, पैरों में पायल, पंजा में नाम लिखना पसंद कर रही हैं। इसके अलावा टैटू में काले कलर के अन्य कलरों में टैटू बनवाना पसंद कर रहे हैं। टैटू का क्रेज ग्रामीण क्षेत्रों में भी देखने को मिल रहा है। आज ग्रामीण परिवेश में पले-बढ़े यंगस्टर्स शहर में कई नामचीन आर्टिस्ट से टैटू बनाना पसंद कर रहे हैं।

आदिवासी समुदाय से संबंध

टैटू या गोदना बनाने की परंपरा आदिवासी समुदाय से आदिकाल से जुड़ी है। लोग अपने शरीर में खास तौर पर विशेष निशान बनवाते थे। आज भी छत्तीसगढ़ के आदिवासी समुदाय के लोग अपने शरीर में गोदने का निशान बनवाते हैं। वहीं इसका क्रेज एशिया और यूरोप महाद्वीप में सबसे ज्यादा देखने को मिलता है।

इन सेलीब्रिटी को भी करते हैं फालो

शहर में कई युवा बड़ी हस्तियों को भी फालो करते हैं। इसमें युवाओं की बात करें तो क्रिकेटर विराट कोहली, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रिषभ पंत, रविंद्र जडेजा, डेविड वार्नर, मिशेल जानसन, ब्रेन स्टोक्स जैसे खिलाड़ियों के बनवाए टैटू को फॉलो करते हैं।

इसके अलावा बॉलीवुड हीरो-हिरोइन में रितिक रोशन, संजय दत्त, सैफ अली खान, करीना कपूर जैसे कई नामचीन कलाकारों ने टैटू बनवाया है। वहीं टैटू का क्रेज कॉलेज गोइंग लड़के-लड़कियों में ज्यादा क्रेज हंै। इसके अलावा प्रेमी-प्रेमिका के नाम पर टैटू बनवाने का भी क्रेज है।