गोवा की प्रति व्यक्ति आय 2.24 लाख रुपए है, जो देश में सबसे ज्यादा है. यह बात गोवा के बजट में गुरुवार को कही गई, जिसे गोवा के मुख्य मंत्री प्रमोद सावंत ने पेश किया. सावंत ने 353.61 करोड़ रुपए का रिवेन्यू सरप्लस बजट पेश किया है. उनका बजट 21,056.35 करोड़ रुपए का है. सावंत के पास राज्य के वित्त मंत्रालय की भी जिम्मेदारी है.
49,888.89 करोड़ रुपए है गोवा की जीएसडीपी
बजट के मुताबिक गोवा की जीएसडीपी (ग्रॉस स्टेट डॉमेस्टिक प्रोडक्ट) 2019-20 में अनुमानित 84,888.89 करोड़ रुपए रही. गोवा की विकास दर करीब 10 फीसदी दर्ज की गई.
ईको-टूरिज्म और कारोबारी सहूलियत को प्राथमिकता
गोवा के बजट में खनन उद्योग में फिर से जान फूंकने, दूर दराज के क्षेत्रों में पर्यटन का विकास करने, मेडिकल, ईको-टूरिज्म और कारोबारी सहूलियत को को प्राथमिकता दी गई है. बजट में गोवा का विकास सम्मेलन केंद्र और शिक्षा हब के रूप में करने की भी बात कही गई है.
कॉलेज के छात्रों के लिए इंटर्नशिप योजना
अन्य बातों के अलावा बजट में कॉलेज के छात्रों व स्नातकों के लिए एक एप्रेंटिशशिप योजना भी पेश की गई. इसका कार्यान्वयन गोवा ह्यूमन रिसोर्सेज डेवलपमेंट कॉरपोरेशन करेगा. नीति आयोग की तर्ज पर गोवा इंस्टीट्यूट ऑफ फ्यूचर ट्रांसफॉर्मेशन का गठन करने का भी प्रस्ताव राज्य के बजट में पेश किया गया है.