बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन अब ट्विटर के भी शहंशाह बन गए हैं. दरअसल बिग-बी ट्विटर पर फॉलोवर्स के मामले में बॉलीवुड के दूसरे सितारों से बहुत आगे निकल गए हैं.
अमिताभ बच्चन को भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में पसंद किया जाता है. देश-विदेश के लोग अमिताभ और उनकी फ़िल्मों को ख़ूब पसंद करते हैं. बॉलीवुड के महानायक कहलाने वाले अमिताभ के फैंस पूरी दुनिया में फ़ैले हुए हैं.
अमिताभ ने ट्विटर पर फॉलोवर्स के मामले में शाहरुख़ ख़ान, सलमान ख़ान, आमिर ख़ान और अक्षय कुमार तक को पीछे छोड़ दिया है.
अमिताभ बच्चन के ट्विटर अकाउंट का स्क्रीनशॉट

आज ट्विटर पर अमिताभ के 4 करोड़ फॉलोवर्स हो गए हैं. इस हिसाब से अमिताभ फॉलोवर्स के मामले में फ़िल्म इंडस्ट्री के शहंशाह बन गए हैं. अमिताभ इकलौते ऐसे भारतीय कलाकार हैं जिन्हें ट्विटर पर इतनी बड़ी संख्या में लोग फॉलो करते हैं.
फॉलोवर्स के मामले में अमिताभ के बाद नंबर आता है बॉलीवुड के किंग शाहरुख़ ख़ान का. शाहरुख़ ख़ान को ट्विटर पर करीब 3 करोड़ 98 लाख लोग फॉलो करते हैं.
वहीं खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर अक्षय कुमार के ट्विटर पर 3 करोड़ 37 लाख फॉलोवर्स हैं. बॉलीवुड के दबंग सलमान ख़ान को ट्विटर पर क़रीब 3 करोड़ 91 लाख़ लोग फॉलो करते हैं.
इस हिसाब से अमिताभ फॉलोवर्स के मामले में देश के दूसरे सबसे ज़्यादा फॉलो किए जाने वाले व्यक्ति बन गए हैं. इस मामले में पहला नंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है. मोदी को ट्विटर पर करीब 5 करोड़ 29 लाख़ लोग फॉलो करते हैं.