दामजीपुरा, बैतूल । जनपद पंचायत भीमपुर की 55 ग्राम पंचायत के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हो गई है। इस बार भीमपुर जनपद पंचायत में 1 ग्राम पंचायत बढ़ने के कारण 54 से बढ़कर 55 ग्राम पंचायत हुईं। इस बाद 55 ग्राम पंचायत के सरपंच पद पर आरक्षण हुआ। 55 में से 28 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हुए।
अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए आरक्षति भीमपुर जनपद पंचायत की झाकस, दामजीपुरा, बटकी, महतपूर-जावरा, बाटलाखुर्द, मोहटा, पालंगा, कासमारखंडी, आदर्श पिपरिया, गुरुवा, बाशिंदा, खैरा, कुनखेड़ी, पाटरैय्यत, गदाखार, भांडवा, सिंगारचावड़ी, लक्कड़जाम, पलासपानी, बेला, जामू, कुंडबकाजन, रंभा, चूनालोहमा, डोक्या, जमन्या, रातामाटी व पातरी, पंचायत आरक्षण महिला के लिए आरक्षति की गई।
साथ ही 55 ग्राम पंचायतों में 1021 वार्डो के लिए अनुसूचित जाति के लिए 866,अजा के लिए 35,अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 07 व अनारक्षति सामान्य के लिए 113 वार्डो के लिए आरक्षण किया गया,पूर्व के वर्ष 2014-15 में 27 ग्राम पंचायत आजजा महिला थी, जिन्हें निर्वाचन वर्ष 2019-20 में आजजा महिला मुक्त किया गया।
बेहडाढाना नवीन ग्राम पंचायत घटित होने के फलस्वरूप ग्राम पंचायत बेहड़ाढ़ाना को आजजा मुक्त पंचायत में शामिल करते हुए 28 मुक्त पंचायतों की लाट कार्रवाई की गई,जिसमें क्रमांक 27 पर अंकित ग्राम पंचायत पातरी को लाट कार्रवाई में पुन: आजजा महिला हेतु आरक्षति किया गया।