भिंड। जिले में 8 थानों की पुलिस ने अलग-अलग जगह कार्रवाई कर 159 देसी शराब के क्वॉर्टर जब्त किए हैं। जब्त शराब की कीमत 8 हजार 680 रुपए है। पुलिस ने शराब के साथ पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दबोह पुलिस के मुताबिक सूचना मिली कि समथर तिराहे पर एक युवक अवैध तरीके से शराब बेच रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मलखान पुत्र कंगाली कुशवाह निवासी गोरा से 20 क्वॉर्टर देसी शराब के जब्त किए हैं। इसी तरह भारौली पुलिस ने भारौली खुर्द से पप्पू पुत्र हुकुमसिंह राजावत निवासी भारौली से 21 क्वॉर्टर, बरोही पुलिस ने महाकाल ढाबा के पास से मोनू खान पुत्र महबूब खान निवासी सेमरपुरा से 18 क्वॉर्टर, मालनपुर पुलिस ने एटलस तिराहे से कल्लू पुत्र मायाराम जाटव निवासी चक तुकेड़ा से 18 क्वॉर्टर,मेहगांव पुलिस ने कठवां पुलिया के पास से लाखनसिंह पुत्र भागीरथ जाटव निवासजी हरीसिंह कापुरा से 18 क्वॉर्टर, मौ पुलिस ने सर्किट हाउस तिराहे से मायाराम खटीक पुत्र अतरसिंह खटीक निवासी गोल पहाड़िया ग्वालियर से 24 क्वॉर्टर, सिटी कोतवाली पुलिस ने मेला ग्राउंड पानी की टंकी के पास से जमीर खान पुत्र मोहम्मद खलील निवासी सुभाष नगर से 19 क्वॉर्टर, देहात पुलिस ने सुभाष तिराहे से केशवसिंह पुत्र कालीचरन जाटव निवासी हरगोविंद पुरा थाना गोहद चौराहे से 21 क्वॉर्टर देसी शराब के जब्त किए हैं।