Home News बाहुबली बनाने वाले एसएस राजामौली के साथ प्रोड्क्शन हाउस शुरू कर रहे...

बाहुबली बनाने वाले एसएस राजामौली के साथ प्रोड्क्शन हाउस शुरू कर रहे Prabhas!

82
0

फिल्ममेकर एसएस राजामौली ने बाहुबली सीरीज बनाकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पहचान बना ली है। साउथ सुपरस्टार Prabhas को लीड रोल में लेकर उनके भी दुनियाभर में फैन्स खड़े कर दिए। रिपोर्ट्स के मुताबिक बाहुबली के बाद अब फिर प्रभास और राजामौली साथ काम करने वाले हैं।

रिपोर्ट्स की मानें तो वे एक्टिंग और डायरेक्टिंग के अलावा अगले प्रोजेक्ट के लिए प्रोड्यूसर भी बन जाएंगे। चर्चा है कि प्रभास और एसएस राजामौली ने अभी चल रही फिल्मों को पूरा करने के बाद एक प्रोजेक्ट के लिए साथ काम करेंगे। दोनों ने एक प्रोडक्शन हाउस शुरू करने के आइडिया पर भी चर्चा की थी। ऐसा कहा जा रहा है कि राजामौली और प्रभास की अगली फिल्म भी कमर्शियल फिल्म होगी, जो एक पेन इंडियन अपील के साथ होगी।

नई फिल्म के इस बारे में आधिकारिक घोषणा अगले साल की जाएगी।

बता दें कि एसएस राजामौली अभी RRR की शूटिंग में व्यस्त है जो कि 8 जनवरी, 2021 को रिलीज होगी। RRR एक तेलुगु पीरियड एक्शन फिल्म है। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर और रामचरण के अलावा अजय देवगन और आलिया भट्ट भी हैं। फिल्म भारत के फ्रीडम फाइटर्स के इर्दगिर्द घूमती है। दूसरी तरफ प्रभास अभी फिल्म ‘जान’ की शूटिंग कर रहे हैं जिसमें उनके अपोजिट पूजा हेगड़े है। फिल्म इसी साल रिलीज होगी।

Prabhas की इस फिल्म को अब जापान में किया गया रिलीजयह भी पढ़ें

इस फिल्म के लिए हैदराबाद में रामोजी राव फिल्म सिटी में एक बड़ा सेट तैयार किया गया है। जान एक पीरियड लव स्टोरी है जिसमें प्रभास भविष्यवक्ता की भूमिका में हैं। जान को तीन भाषाओं तमिल, तेलुगू और हिंदी में एक साथ शूट किया जा रहा है। फिल्म रिलीज के दौरान अन्य भाषाओं में भी डब की जाएगी। इस फिल्म को यूवी क्रिएशन्स और गोपी कृष्ण मूवीज बना रहे हैं।

बाहुबली के बाद प्रभास की फिल्म साहो रिलीज हुई थी जिसमें उनके अपोजिट बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर नजर आई थी। इस फिल्म को लेकर इसलिए भी दर्शकों में क्रेज था क्योंकि प्रभास की आखिरी फिल्म ‘बाहुबली 2’ करीब दो साल पहले रिलीज हुई थी और हिंदी में भी खूब चली थी।