Home News Realme C3 आज होने जा रहा लॉन्च, जानें क्या है संभावित कीमत...

Realme C3 आज होने जा रहा लॉन्च, जानें क्या है संभावित कीमत और फीचर्स

19
0

Realme एक के बाद एक अपने स्मार्टफोन्स लॉन्च करने में लगा हुआ है और इसी कड़ी में आज वो एक और धमाका करते हुए अपना लेटेस्ट स्मार्टपोन Realme C3 लॉन्च करने वाला है। बजट स्मार्मटफोन की कैटेगरी में Realme C2 ने अच्छा दम दिखाया था और अब उम्मीद की जा रही है कि Realme C3 भी ऐसा ही कुछ कमाल करने वाला है। Flipkart पर इससे जुड़ा एक लिस्टिंग पेज पहले ही सामने आ चुका है जिसमें इसके फीचर्स को लेकर कुछ अपडेट मिल ही जाता है। फ्लिपकार्ट पेज पर दी जानकारी के अनुसार Realme C3 आज लॉन्च होने वाला है जिसमें 5000mAh बैटरी के अलावा डुअल कैमरा और MediateK G70 प्रोसेसर के साथ आ सकता है।

अगर आप भी इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लाइव देखना चाहते हैं तो देपहर 12.30 बजे से इसे लाइव देख सकते हैं। इसका लाइव स्ट्रीम कंपनी के ट्विटर पेज के साथ ही यूट्यूब पर भी नजर आएगा। जहां तक इसकी कीमत की बात है तो इसका खुलासा तो फोन लॉन्च होने पर ही होगा। हालांकि, अगर उम्मीद की बात करें तो कहा जा सकता है कि Realme C3 10,000 के भीतर वाले प्राइज सेगमेंट में लॉन्च हो सकता है।

इसके पहले का फोन Realme C2 5,999 रुपए में आया था। स्पेसिफिकेशंस के मामले में Realme C3 6.5 इंच के HD+ डिस्प्ले, 12 मेगापिक्सल के डुअल कैमरे के साथ लॉन्च हो सकता है। इसकी लॉन्चिंग की जानकारी देने वाले पोस्टर में इसे एंटरटेनमेंट का सुपरस्टार बताया जा रहा है। इससे कयास यह लग रहे हैं कि इसमें कई फीचर्स आ सकते हैं।