राज्य की सरकार शिक्षा व्यवस्था को लेकर जनता के सामने भले की कितने भी दावे करे, लेकिन कई बार सरकार के ऐसे दावों की पोल खुल चुकी है। ऐसा ही एक वाकया उस वक्त सामने आया, जब झारखंड शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने एक स्कूल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल के छात्रों से कुछ सवाल पूछे तो उनके जवाब सुनकर वे चौंक गए। वहीं, जगरनाथ महतो के पांव तले जमीन उस वक्त खिसक गई, जब शिक्षक भी उनके सवालों के अजीबोगरीब जवाब देने लगे थे।
दरअसल शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने रांची से सटे रामगढ़ जिले के कोईया स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने 7वीं कक्षा के छात्र से पूछ लिया कि राज्य के शिक्षा मंत्री कौन हैं? तो छात्र ने बेबाकी से जवाब देते हुए कहा कि हेमंत सोरेन। इसके उन्होंने शिक्षा मंत्री महतो ने तत्काल दूसरा सवाल दाग दिया कि ‘राज्य के मुख्यमंत्री कौन हैं’? इस पर बच्चों ने जवाब दिया अमित शाह।
इसके बाद जगन्नाथ महतो ने स्कूल के शिक्षकों के जमकर फटकार लागई। उन्होंने स्कूल के शिक्षकों से भी कुछ सवाल किए। शिक्षा मंत्री ने जब शिक्षकों से रामगढ़ के जिला शिक्षा पदाधिकारी का नाम पूछा, तो किसी को मालूम नहीं था। शिक्षकों और बच्चों की क्लास लेने के बाद जब शिक्षा मंत्री स्कूल परिसर का जायजा लेने लगे, तो वहां भी कई कमियां पाईं।
इलाके के स्कूलों का निरीक्षण किए जाने के बाद शिक्षा मंत्री महतो ने जिले के शिक्षा अधिकारियों को शिक्षा व्यवस्था दुरूस्त करने की हिदायत दी है।