Home News डीआरजी के जवान की नक्सलियों ने की हत्या, पोटाली कैंप में तैनात...

डीआरजी के जवान की नक्सलियों ने की हत्या, पोटाली कैंप में तैनात था मोहन भास्कर…

19
0

नक्सलियों ने अरनपुर इलाके में डीआरजी के जवान की हत्या कर दी है।

जवान का नाम मोहन भास्कर है, जो नीलावाया का रहने वाला था।

जवान अरनपुर थाना इलाके के पोटाली कैंप में तैनात था। नक्सलियों ने धारदार हथियार से जवान की हत्या की है।

डीआरजी का जवान मोहन भास्कर कई नक्सल ऑपरेशन में शामिल था। जवान पहले ही नक्सलियों के टारगेट में था।