Home News मृत छात्र के बीमा की राशि दिलाने के लिए रिश्वत मांग रहा...

मृत छात्र के बीमा की राशि दिलाने के लिए रिश्वत मांग रहा था बाबू, गिरफ्तार…

20
0

कोटा बीईओ आफिस का बाबू चार हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया है। शिकायत पर कार्रवाई करने पहुंची एसीबी टीम ने उसे सबूत के साथ गिरफ्तार किया। छात्र बीमा सुरक्षा राशि दिलाने के नाम पर मृत छात्र के पिता से बाबू ने रिश्वत मांगी थी। पीड़ित ग्रामीण दिलहरण यादव की शिकायत पर एसीबी ने कारवाई की है। आरोपित बड़े बाबू बेदूराम कैवर्तय को रंगे हाथों एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार किया। बताया गया है कि आवेदक के पुत्र की पिछले दिनों पानी में डूबने की वजह से मौत हो गई थी। उसकी छात्र सुरक्षा बीमा की राशि दिलाने के लिए आरोपति बाबू रकम की मांग कर रहा था।

तेजी के साथ बढ़ रहे अवमानना के मामले

राज्य सरकार के आला अधिकारी हाई कोर्ट के आदेशों की खुलकर अवहेलना कर रहे हैं। वर्ष 2015 से दिसंबर 2019 के आंकड़ों पर गौर करें तो हाई कोर्ट में न्यायालयीन अवमानना के चार हजार 591 में से एक हजार 61 मामले अब भी पेंडिंग हैं। ये ऐसे मामले हैं जिसमें हाई कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को राहत देते हुए विभाग अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश जारी किए है।

अचरज की बात यह है कि आला अफसर हाई कोर्ट के निर्देशों की खुलकर धज्जियां उड़ा रहे हैं। परेशान याचिकाकर्ताओं को मजबूरन इनके खिलाफ न्यायालयीन अवमानना के आरोप में अवमानना याचिका दायर करनी पड़ रही है। अवमानना नोटिस के बाद भी अफसरों का रवैया वैसे ही बना हुआ है।

एमआइसी की पहली बैठक आज

शहर सरकार की पहली मेयर इन कौंसिल (एमआइसी) की बैठक 31 जनवरी शुक्रवार की शाम चार बजे दृष्टि सभाकक्ष में होगी। बैठक में शहर विकास के विभिन्ना एजेंडों पर चर्चा की जाएगी। बैठक में जोन कमिश्नर समेत सभी विभाग प्रमुख अधिकारी व कर्मचारियों को संपूर्ण जानकारी के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। पिछले दिनों विभाग बांटने के बाद से ही एमआइसी की बैठक आयोजित होने की चर्चा थी।

रेल मंडल के कार्यों का आज जीएम लेंगे जायजा

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक गौतम बनर्जी 31 जनवरी को बिलासपुर रेल मंडल का वार्षिक निरीक्षण करेंगे। बिलासपुर से लेकर पेंड्रा तक अलग- अलग स्टेशनों का जायजा लेने के साथ- साथ निर्माणाधीन एफओबी के अलावा अन्य कार्यों की जांच करेंगे। मंडल के लिए यह निरीक्षण किसी इम्तिहान से कम नहीं है। यही वजह है कि कर्मचारी लेकर अधिकारी तैयारी में जुटे हुए हैं। सबसे ज्यादा फोकस सफाई व यात्री सुविधाओं पर है।