निर्भया केस में फैसले की घड़ी करीब आती दिख रही है। चारों दरिंदों, विनय कुमार, पवन गुप्ता, अक्षय कुमार और मुकेश सिंह की फांसी के लिए 1 फरवरी की तारीक तय है। तिहाड़ जेल ने तैयारियां भी पूरी कर ली हैं। फांसी के फंदे बुलाए जा चुके हैं। मेरठ से जल्लाद को बुला लिया गया है जो 31 जनवरी को तिहाड़ पहुंच जाएगा। हालांकि दोषियों की ओर एक के बाद याचिकाएं दायर कर एक बार फिर फांसी की तारीख टालने की कवायद की जा रही है।