भारत बंद नहीं होगा : ट्विटर पर मंगलवार की शाम के बाद कल भारतबंद रहेगा ट्रेंड तेजी से चला। कुछ ही समय में इस पर 50 हजार से भी अधिक ट्वीट और री-ट्वीट आ चुके थे। इसके साथ ही एक पोस्टर भी वायरल हो रहा है। यह पोस्टर किसी बहुजन क्रांति मोर्चा नाम के संगठन का है। इस पोस्टर में लिखा गया है कि 29 जनवरी 2020 को भारत बंद के लिए चरणबद्ध रूप से राष्ट्रव्यापी आंदोलन किया जाएगा। इस भारत बंद के आह्वान का मुख्य एजेंडा CAA, NRC और EVM का विरोध है। विरोध के अलावा पोस्टर में यह मांग भी उठाई जा रही है कि NRC, DNA के आधार पर लागू होना चाहिये। #कल_भारतबंद_रहेगा पर बहुत सारे ट्वीट आ रहे हैं। इसमें कुछ यूजर्स इसका समर्थन कर रहे हैं तो कुछ विरोध जता रहे हैं। इस बंद का विरोध करने वालों ने भी कई ट्रेंड चलाए, जैसे-कल भारत बंद नहीं रहेगा, कल भारत चालू रहेगा, कल भारत खुला रहेगा। हालांकि प्रशासन के चौकस होने के चलते कहीं से कोई अप्रिय समाचार प्राप्त नहीं हुआ है लेकिन सोशल मीडिया पर ट्रेंड लगातार चल भी रहा है और बदल भी रहा है। बुधवार को यह #भारत_बंद_नहीं_होगा, Bharat Bandh 2020 और आज भारतबंद है के नाम से वायरल हो रहा है।
झारखंड में कई बंद समर्थकों को पुलिस ने लिया हिरासत में
NRC, CAA और NPR के विरोध में बहुजन क्रांति मोर्चा की ओर से कराए जा रहे भारत बंद का रांची सहित झारखंड के शहरी इलाके में खास असर नहीं रहा। कई बंद समर्थकों को दुमका में पुलिस ने हिरासत में लिया है। बोकारो में बंद का कोई असर नहीं है। जमशेदपुर, धनबाद, साहिबगंज, हजारीबाग समेत दूसरे जिलों में भी बंद बेअसर रहा।ग्रामीण इलाकों में बंद का आंशिक असर रहा। कई जगहों पर बंद समर्थक निकले, जिन्हें पुलिस वापस भेज रही है। पाकुड़ में बंद का कोई असर नहीं है। कोडरमा जिले में बंद का कोई असर नहीं है।
पुणे में 250 गिरफ्तारियां
महाराष्ट्र में सीएए और एनआरसी के खिलाफ आज कई संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद ’के समर्थन में #CitizenshipAmendmentAct और NRC के खिलाफ अपने विरोध को लेकर पुणे शहर में अब तक 250 से अधिक प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है।
यूपी में पुलिस ने बंद को लेकर जारी किया अलर्ट
सीएए और एनआरसी के विरोध में भाकपा माले व इंसाफ मंच की ओर से बुधवार को भारत बंद का आह्वान किया गया है। इसके मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा संबंधी अलर्ट जारी किया है। अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी डॉ. कुंदन कुमार ने बुधवार विभिन्न जगहों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की है।
तैनात रहेंगे पुलिस के जवान, टीआई करेंगे गश्त
मुजफ्फरपुर शहर के कल्याणी, सरैयागंज टावर, कंपनीबाग, पक्की सराय, बनारस बैंक चौक, इमलीचट्टी, लक्ष्मी चौक समेत 28 जगहों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी। इनके साथ काफी संख्या में जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है। यहां से पल-पल की गतिविधि पर पुलिस कंट्रोल रूम से रिपोर्ट ली जाएगी। सभी थानाध्यक्ष को भी उनके क्षेत्र में गश्त पर रहने का भी निर्देश दिया गया है।
देखें झारखंड में बंद की कुछ तस्वीरें
(1).jpg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)
देहरादून में कई संगठनों ने किया भारत बंद का ऐलान, पुलिस सतर्क
CAA यानी नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में कई संगठनों ने बुधवार को भारत बंद का ऐलान किया है। देहरादून में शहर काजी मोहम्मद अहमद कासमी ने विरोध जताने के लिए अपनी दुकानें बंद रखने का आह्वान किया है। दूसरी तरफ, बंद का यह माहौल देखकर पुलिस व प्रशासन हरकत में आ गए हैं। पूरे शहर में पुलिस की कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा के चलते पुलिस ने शहर को 5 जोन एवं 11 सेक्टर में बांट दिया है। देहरादून में तंजीम-ए-रहनुमा-ए- मिल्लत नाम के संगठन ने इस बंद को सफल बनाने की अपील की है।