Home Uncategorized टीवी एक्ट्रेस सेजल शर्मा ने एक छोटे से सफर के बाद कहा...

टीवी एक्ट्रेस सेजल शर्मा ने एक छोटे से सफर के बाद कहा अलविदा

22
0

मुंबई: ‘दिल तो हैप्पी जी’ से घर घर में पहचान बनाने वाली टेलीविजन अभिनेत्री सेजल शर्मा ने मुंबई में अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शनिवार को अभिनेत्री के होम टाउन उदयपुर में उनका अंतिम संस्कार किया गया. अभिनेत्री के शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला था, जिसमें उन्होंने लिखा कि उनकी आत्महत्या का कोई भी जिम्मेदार नहीं है. छोटी सी उम्र में अलविदा कह जाने वाली अभिनेत्री के सफर पर डालते हैं एक नज़र….1 / 11सेजल शर्मा एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री थीं. जिन्होंने 25 जनवरी 2020 को आत्महत्या कर ली. इस खबर से उनके परिजन और प्रशंसक सभी सदमे में हैं.

2 / 11सुबह लगभग 5 बजे सेजल को उनके मुंबई के फ्लैट में बेडरूम के छत के पंखे से लटका पाया गया.

3 / 11शनिवार को उदयपुर में सेजल का अंतिम संस्कार किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में उनके परिजनों के साथ प्रशंसक भी शामिल हुए.

4 / 11सेजल का जन्म बुधवार, 26 अक्टूबर 1994 में हुआ था, वह राजस्थान के उदयपुर की रहने वाली हैं. वहां वह फैशन फोटोग्राफी और मॉडलिंग करती थीं. फिर एक्ट्रेस बनने की चाहत ने उन्हें मुंबई की ओर खींच लिया. 2017 में अपने अभिनय करियर को आगे बढ़ाने के लिए वह मुंबई आ गईं.

5 / 11मुंबई में सेजल रॉयल नेस्ट हाउसिंग सोसाइटी, शिवार गार्डन, मीरा रोड में एक रूममेट के साथ किराए के फ्लैट में रह रही थीं.

6 / 11सेजल शर्मा एक मध्यमवर्गीय परिवार से थीं. मुंबई जाकर एक्टिंग करना और उसके लिए अपने माता-पिता को तैयार करना सेजल के लिए बेहद मुश्किल था, लेकिन वह स्वतंत्र होकर अपनी प्रोफेशनल लाइफ जीना चाहती थीं.

7 / 11सेजल को स्टार प्लस पर टीवी सीरियल ‘दिल तो हैप्पी जी’ से घर घर में पहचान मिली. जिसमें उन्होंने सिम्मी खोसला का किरदार निभाया था. यह धारावाहिक जनवरी 2019 में शुरू हुआ और अगस्त 2019 में अचानक समाप्त हो गया.

8 / 11स्टार प्लस के टीवी सीरियल ‘दिल तो हैप्पी जी’ में आने से पहले सेजल ने क्रिकेटरों रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के साथ विज्ञापनों में काम किया.

9 / 11वह अभिनेता, आमिर खान की बहुत बड़ी प्रशंसक थीं. उन्हें एक व्यावसायिक वीडियो में उनके साथ काम करने का भी मौका मिला.

10 / 11सेजल सोनी लाईव के एक म्यूजिक वीडियो में भी नजर आईं. जो कि एक रोमांटिक सॉन्ग है. जिसका टाइटल ‘खो जाते हैं’ है.

11 / 11सेजल को पढ़ने और लिखने की आदत थी, वह कवि सिल्विया प्लाथ की प्रशंसक थीं. साथ ही सेजल को डांस बहुत पसंद था और डांस उन्हें खुश महसूस कराता था. वह अक्सर टिक टॉक पर अपने डांस के वीडियो साझा करती रहती थीं.