Home News नक्सलियों ने पंचायत चुनाव के दो दिन पूर्व फिर की वाहनों में...

नक्सलियों ने पंचायत चुनाव के दो दिन पूर्व फिर की वाहनों में आगजनी, 3 डोजर ट्रैक्टर फूंके…

30
0

बीजापुर ज़िले के मुरकीनार और पुसगुड़ी के लिए बन रही पीएमजीएसवाई सड़क निर्माण में लगे 3 वाहनों में नक्सलियों ने स्कूल पारा में रखे वाहनों पर आग लगा दी।

बीती रात को जब सभी लोग गणतंत्र दिवस की तैयारी में लगे थे और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बाद भी नक्सली मध्य रात्रि में विकास का विरोध करते हुए सड़क निर्माण में लगे 3 डोजर ट्रैक्टर में आग लगा दी।

वहीं पास रखे जेसीबी को भी आग लगाने पहुंचे नक्सलियों को ड्राइवर ने हाथ जोड़कर मना किया तब नक्सलियों ने जेसीबी को छोड़ दिया। ये घटना मोदकपाल थाना क्षेत्र की है।