कानपुर। India vs New Zealand 1st T20I LIVE कीवियों द्वारा मिले 204 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने खबर लिखे जाने तक 4 विकेट खोकर 13.2 आेवर में 142 रन बना लिए हैं। इस समय क्रीज पर श्रेयस अय्यर (10) आैर मनीष पांडे (0) मौजूद हैं। भारत का पहला विकेट बहुत जल्दी गिर गया था। हिटमैन रोहित शर्मा 7 रन बनाकर मिचेल सैंटनर का शिकार बने। सैंटनर की गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाने के चक्कर में रोहित राॅस टेलर को कैच थमा बैठे। इसके बाद राहुल आैर कोहली ने 99 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूती प्रदान की हालांकि राहुल अर्धशतक बनाकर आउट हो गए।
कोहली चूके अर्धशतक से
राहुल के आउट होने के कुछ देर बार विराट भी अपना विकेट गंवा बैठे। कोहली को ब्लेयर टिकनर ने 45 रन के निजी स्कोर पर गप्टिल के हाथों कैच आउट करवाया। भारतीय कप्तान के जाने के बाद बैटिंग करने आए आॅलराउंडर शिवम दुबे ने छोटी आैर विध्वंसक पारी खेली मगर वह भी 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
न्यूजीलैंड ने दिया 204 रन का लक्ष्य
बैटिंग का न्यौता मिलने के बाद न्यूजीलैंड की तरफ से मार्टिन गप्टिल आैर काॅलिन मनरो आेपनिंग करने आए। न्यूजीलैंड ने 5 विकेट खोकर 20 आेवर में 203 रन बना लिए। न्यूजीलैंड को पहला झटका मार्टिन गप्टिल के रूप में लगा। गप्टिल आैर मनरो की जोड़ी काफी खतरनाक हो रही थी। कप्तान कोहली ने कर्इ गेंदबाजों को लगाया मगर सब महंगे साबित हुए। बाद में शिवम दुबे ने गप्टिल को रोहित के हाथों बाउंड्री लाइन पर कैच आउट करवाया। न्यूजीलैंड को दूसरा झटका आेपनर काॅलिन मनरो के रूप में लगा। भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनार्इ कर रहे मनरो को शार्दुल ठाकुर ने आउट किया। मनरो 59 रन बनाकर पवेलियन लौटे, हालांकि बतौर आेपनर वह अपना काम कर चुके थे। अब बारी कीवी कप्तान केन विलियमसन की थी जो ताबड़तोड़ छक्के पे छक्के लगाते गए। अंत में राॅस टेलर ने भी अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया।
भारत ने जीता टाॅस, लिया फील्डिंग का फैसला
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टाॅस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया। विराट को लगता है इस मैदान पर चेज करना आसान है। मगर आॅकलैंड का पिछला रिकाॅर्ड देखें तो यहां बाद में बैटिंग करने की तुलना में पहले बैटिंग करने वाली टीम ज्यादा मैच जीतती है। यहां तीन टाई मैचों को छोड़कर कुल 16 मैचों के परिणामों पर गौर करें तो 10 बार उस टीम को जीत मिली जिसने पहले बैटिंग की। यानी कि यहां शुरुआत में पिच बल्लेबाजों को ज्यादा मदद करती है। पहली इनिंग में गेंद बल्ले से काफी तेजी से आती है जिसके चलते शाॅट लगाना आसान हो जाता है।