Home News बिलासपुर में बढ़ रहे अपराध, 1 माह में चोरी, लूट, मारपीट व...

बिलासपुर में बढ़ रहे अपराध, 1 माह में चोरी, लूट, मारपीट व गुंडागर्दी की कई वारदात

12
0

बिलासपुर:बिलासपुर में अपराध बढ़ रहा है। एक माह में शहर में चोरी, लूट, मारपीट व गुंडागर्दी बढ़ गयी है। दरअसल महिला से दिन दहाड़े 3 लाख की रकम लूट कर लुटेरे भाग निकले जिनका अभी तक कोई सुराग नही मिल पाया है।

सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में अपराध जगत के लोगो के हौसले बुलंद है चोरो के हौसले बुलंद है। लगातार सिटी कोतवाली और तारबाहर थाना क्षेत्र में चोरियां पर चोर पुलिस पकड़ से बाहर है। ये सब सवाल पुलिस पेट्रोलिंग पर सवाल उठाते है।

पुलिस कहती है कि देर रात तक पेट्रोलिंग की जा रही है तो फिर ये सब कैसे हो रहा है।