सूची के संबंध में 28 जनवरी तक दावा आपत्ति आमंत्रित
मुंगेली: जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नुपूर राशि पन्ना ने आज यहां बताया कि जिले में कार्यरत 08 वर्ष या उससे अधिक सेवा अवधि पूर्ण कर चुके शिक्षक (पं./न.नि.) संवर्ग की पदनामवार एकीकृत प्रारंभिक वरिष्ठता सूची प्रकाशित कर दी गई है। सूची का प्रकाशन 01 जनवरी 2020 की स्थिति में की गई है। ताकि शिक्षा विभाग में संविलियन किया जा सके। प्रकाशित सूची का अवलोकन जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली, सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में किया जा सकता है। सूची के संबंध में दावा आपत्ति 28 जनवरी तक संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में लिखित साक्ष्य के साथ निर्धारित तिथि एवं कार्यालयीन समय में अपना दावा आपत्ति प्रस्तुत किया जा सकता है।
त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन: मतदान केंद्रों के भीतर नहीं ले जा सकेंगे मोबाईल व कार्डलेस फोन सहित अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाइस
मुंगेली/ त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2019-20 के सुचारू रूप से संचालन एवं गोपनीयता बनाये रखने के लिये मतदान केंद्र के भीतर मोबाइल, कार्डलेस फोन, वायरलेस सेट एवं अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाईस ले जाना पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने बताया कि निर्वाचन कार्य से संबंधित ऐसे अधिकारी जिन्हे मतदान केंद्र में प्रवेश करने का अधिकार प्राप्त है, वे अधिकारी आवश्यक संचार व्यवस्था के तहत मोबाईल आदि अपने साथ रख सकेंगे, किंतु किसी भी दशा में मतदान केंद्र के भीतर उपयोग नहीं कर सकेंगे।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका मतदान अधिकारी 4 के रूप में देंगी सेवाएं
मुंगेली/ त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019-20 के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देशानुसार जनपद पंचायत क्षेत्र मुंगेली के अंतर्गत आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करही में मतदान अधिकारी क्रमांक 4 के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। मास्टर ट्रेनर्स आरडी लास्कर एवं श्री केआर लहरे ने बताया कि मतदान अधिकारी 4 के रूप में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की नियुक्ति की गई है। प्रशिक्षण में बताया गया कि मतदान अधिकारी क्रमांक 4 मतपेटी के प्रभारी होंगे। मतदाता के द्वारा पंच-सरपंच, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के लिए 4 प्रकार के मतपत्र डाले जायेंगे। इन मतपत्रों की निगरानी करना एवं मतपत्र को पेटी में डालने में सहयोग प्रदान करने की जिम्मेदारी दी गई है। जनपद पंचायत मुंगेली के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरएस नायक ने मतदान अधिकारी क्रमांक 4 को मतदान दिवस 28 जनवरी को प्रातः 6 बजे संबंधित मतदान केंद्र में उपस्थित रहने हेतु निर्देश दिये है।
प्रशासन इलेवन और पत्रकार इलेवन के मध्य 26 जनवरी को होगा क्रिकेट सद्भावना मैच
मुंगेली/ मुंगेली जिले में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर प्रशासन इलेवन और पत्रकार इलेवन के मध्य सद्भावना 20-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है। सद्भावना 20-20 क्रिकेट मैच का आयोजन दोपहर 2 बजे से डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में किया जा रहा है। कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे प्रशासन इलेवन की ओर से कप्तानी करेंगे। पत्रकार इलेवन की ओर से प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधिगण भाग लेंगे। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।
आठ वर्ष या उससे अधिक सेवा अवधि पूर्ण कर चुके शिक्षकों की प्रारंभिक वरिष्ठता सूची प्रकाशित व जारी
सूची के संबंध में 28 जनवरी तक दावा आपत्ति आमंत्रित
मुंगेली/ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नुपूर राशि पन्ना ने आज यहां बताया कि जिले में कार्यरत 08 वर्ष या उससे अधिक सेवा अवधि पूर्ण कर चुके शिक्षक (पं./न.नि.) संवर्ग की पदनामवार एकीकृत प्रारंभिक वरिष्ठता सूची प्रकाशित कर दी गई है। सूची का प्रकाशन 01 जनवरी 2020 की स्थिति में की गई है। ताकि शिक्षा विभाग में संविलियन किया जा सके। प्रकाशित सूची का अवलोकन जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली, सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में किया जा सकता है। सूची के संबंध में दावा आपत्ति 28 जनवरी तक संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में लिखित साक्ष्य के साथ निर्धारित तिथि एवं कार्यालयीन समय में अपना दावा आपत्ति प्रस्तुत किया जा सकता है।