बस्तर में सीआरपीएफ कैंप के उपर ड्रोन मंडराने का तिलिस्म अभी टूटा नहीं है, उसकी जगह अब जगदलपुर में संवेदनशील इलाकों में ड्रोन दिखाई देने लगे हैं। मामला जगदलपुर एयरपोर्ट सिविल लाइन और थानों के आसपास का है। की तरह दिखने वाले चमकते ड्रोन की तस्वीर कैमरे में कैद की गई है। यह क्या है अब तक इसका अंदाजा नहीं लगा है लेकिन संवेदनशील इलाकों में जिस तरह से यह अनजान चीजें दिखाई दे रही हैं उसने कई सवाल खड़े किए है।