Home Education Chhattisgarh PSC 2018 Exam Results : छत्‍तीसगढ़ पीएससी 2018 का परिणाम घोषित,...

Chhattisgarh PSC 2018 Exam Results : छत्‍तीसगढ़ पीएससी 2018 का परिणाम घोषित, अनीता सोनी को पहला स्‍थान

659
0

Chhattisgarh PSC 2018 Exam Results : छत्‍तीसगढ़ पीएससी 2018 का परिणाम घोषित, अनीता सोनी को पहला स्‍थान

Chhattisgarh PSC 2018 Exam Results रायपुर। छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन 2018 (पीएससी) का परिणाम मंगलवार देर शाम जारी कर दिया गया। टॉप टेन सूची में पहला स्थान मोवा, रायपुर की अनिता सोनी का है, उनका डिप्टी कलेक्टर बनना तय है। दूसरे स्थान श्रीकांत कोराम ने हासिल किया। मेरिट में तीसरा स्थान महेश्वरी तिवारी, चौथा राहुल शर्मा, पांचवा सृष्टि देवांगन, छठवां मृणमयी शुक्ला, सातवां राज तिवारी, आठवां अभिसार पांडेय, नौवां रागिनी सिंह और दसवां स्थान भूमिका देसाई ने हासिल किया है। राज्य सेवा परीक्षा 2018 साक्षात्कार के टॉप टेन की जानकारी छत्तीसगढ़ पीएससी की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। मेरिट सूची जारी होने के बाद अब नियुक्ति, ट्रेनिंग और विभागों के बंटवारे की प्रक्रिया की जाएगी।

छत्तीसगढ़ शासन के अधीनस्थ 17 विभागों के 273 पदों के लिए राज्य सेवा, प्रारंभिक परीक्षा 2018 के परिणाम के आधार पर छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग की ओर से कुल चार हजार 128 अभ्यर्थियों का राज्यसेवा मुख्य परीक्षा 2018 के लिए प्रावधिक आधार पर चित्रांकन किया गया था। मुख्य परीक्षा 2018 की लिखित परीक्षा के बाद 821अभ्यार्थियों का इंटरव्यू लिया गया था।