मल्टीमीडिया डेस्क। Amazon Great Indian Sale का आज आखिरी दिन है और इस लास्ट डे पर अमेजन अपने यूजर्स को कई बड़े ऑफर्स दे रही है जिसमें से एक Nokia फोन पर भारी डिस्काउंट भी है। आज के दिन भी स्मार्टफोन्स के अलावा एसेसरीज और होम अप्लायंसेस पर काफी शानदार ऑफर्स मिल रहे हैं। सेल में जहां आज भी यूजर Samsung Galaxy M30s को सिर्फ 12,999 में खरीद सकते हैं वहीं Redmi Note 8 pro 13,999 रुपए में मिल रहा है। इसके अलावा OnePlus 7T 34,999 रुपए में उपलब्ध है।