रायपुर. नक्सलियों पर नकेल की रणनीति तैयार करने के लिए देश के 5 राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक 28 जनवरी को रायपुर में होने वाली है. सीएम भूपेश बघेल का कहना है कि मध्यप्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री इस बैठक में शामिल हो सकते हैं. इंटर स्टेट काउंसिल की इस बैठक की अध्यक्षता सीएम भूपेश बघेल करेंगे. साथ ही गृहमंत्री अमित शाह भी इस बैठक में शामिल हो सकते हैं.