Home News नक्सलियों के बंद का दिखा व्यापक असर, सड़कों से नदारद रहे वाहन...

नक्सलियों के बंद का दिखा व्यापक असर, सड़कों से नदारद रहे वाहन का…

12
0

नक्सलियों के पीएलजीए सप्ताह के अंतिम दिन रविवार को नक्सली बंद का असर देखने को मिला। भानुप्रतापपुर से पखांजुर मार्ग पर यात्री बस एवं चार पहिया वाहनो का परिचालन बंद रहा।नक्सलियों ने 2 से 8 दिसंबर तक बंद का आह्वान किया था। जिसका असर आज भी देखने को मिला। भानुप्रतापपुर से पखांजूर बांदे की ओर जाने वाली यात्री वाहन पूरी तरह से बंद रहे। वाहन नही चलने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। सुबह से देर शाम तक यात्री भटके हुए दिखे। वहीं कई लोग अपने जान पहचान वालों के यहां ठहरने को मजबूर हुए। बन्द का असर पखांजुर बांदे की ओर जाने वाले सड़क पर ही रहा बाकी अन्य मुख्य सड़क मार्गों पर रोजाना की तरह वाहनों की आवाजाही बनी हुई थी।