झारखंड में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही आंगनबाड़ी सेविकाओं पर पुलिस की बर्बता को देख कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस ने ट्वीट, “बीजेपी राज में हक मांगना गुनाह है। झारखंड में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर लाठियां बरसाना बीजेपी सरकार की तानाशाही और नृशंस प्रवृत्ति को दर्शाता है। इन महिलाओं पर पड़ी एक-एक लाठी बीजेपी हुकूमत के अंत का कारण बनेगी।”
दरअसल, झारखंड में आंगनबाड़ी सेविकाएं अपनी मांगों को लेकर सीएम आवास का घेराव करने जा रही थी। इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश और उनपर लाठियां भांजने लगी। इस लाठी चार्ज के कारण कई महिलाएं घायल हो गई और एक महिला का हाथ भी टूट गया।
गौरतलब है कि झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन के बैनर तले 16 अगस्त से ही आंगनबाड़ी सेविकाएं आंदोलन कर रही हैं। इसके तहत सेविकाओं को 1400 रुपये की जगह 5000 रुपये मानदेय देने, लघु आंगनबाड़ी सेविकाओं को 700 रुपये की जगह 2500 रुपये देने और सभी को स्वास्थ्य बीमा के लाभ से जोड़ने की मांग की जा रही है।