Home छत्तीसगढ़ CG: प्राइवेट हॉस्पिटल संचालकों का प्रदेश स्तरीय आंदोलन: आज निजी अस्पताल रहेंगे...

CG: प्राइवेट हॉस्पिटल संचालकों का प्रदेश स्तरीय आंदोलन: आज निजी अस्पताल रहेंगे बंद, आयुष्मान योजना के भुगतान को लेकर होगा प्रदर्शन…

2
0

छत्तीसगढ़ में आयुष्मान भारत योजना के तहत भुगतान को लेकर प्रदेश भर के निजी अस्पतालों में गंभीर असंतोष व्याप्त है। अस्पताल संचालकों का आरोप है कि जुलाई 2025 से अब तक किसी भी प्रकार का भुगतान नहीं किया गया है। वहीं जनवरी से मार्च 2025 तक के 90 प्रतिशत से अधिक अस्पतालों का भुगतान अब भी बकाया है, जिस पर शासन-प्रशासन द्वारा कोई ठोस सुनवाई नहीं हो रही है। इसलिए छत्तीसगढ़ के प्राइवेट अस्पताल संचालक और कार्यरत पैरामेडिकल स्टाफ काम बंद कर हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान काली पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

AHPI की बैठक में हुआ था निर्णय
आयुष्मान योजना के भुगतान संकट के मुद्दे को लेकर एसोसिएशन ऑफ हेल्थकेयर प्रोवाइडर इंडिया (AHPI) की पिछले रविवार को हुई बैठक में चर्चा की गई थी। बैठक में आयुष्मान योजना में अनियमित भुगतान, पारदर्शिता की कमी और लंबित बकायों को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 30 जनवरी 2026 को छत्तीसगढ़ के सभी निजी अस्पताल संचालक एवं अस्पतालों में कार्यरत पैरामेडिकल स्टाफ काली पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस दिन विरोध स्वरूप अस्पतालों में काम बंद रखा जाएगा और आने वाले मरीजों से अगले दिन आने का विनम्र निवेदन किया जाएगा।

प्राइवेट अस्पताल संचालकों की मांग
अस्पताल संचालकों का कहना है कि जिस प्रकार छत्तीसगढ़ सरकार महतारी वंदन योजना के अंतर्गत जरूरतमंद महिलाओं को प्रति माह तय तिथि पर भुगतान सुनिश्चित करती है, उसी तरह आयुष्मान योजना के अंतर्गत निजी अस्पतालों को भी नियमित, समयबद्ध और पारदर्शी भुगतान प्रणाली लागू की जानी चाहिए। अस्पताल संघ का स्पष्ट कहना है कि पारदर्शी भुगतान व्यवस्था के अभाव में आयुष्मान योजना बार-बार बाधित हो रही है, जिसका सीधा असर मरीजों की स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ रहा है। यदि शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में आंदोलन को और तेज किया जा सकता है।