राजनांदगांव। शहर एवं उससे लगे ग्रामीण क्षेत्रों स्टेशनपारा, शिक्षक नगर, रामनगर, शंकरपुर, शांति नगर, ढाबा, गठुला एवं बोरी जैसे घनी आबादी वाले इलाकों से प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन खैरागढ़-राजनांदगांव मुख्य मार्ग से होता है। पूरे क्षेत्र के लिए मात्र एक संकीर्ण ओवरब्रिज ही विकल्प है, जहां प्रतिदिन भीषण जाम की स्थिति बनती है और लगातार हो रही दुर्घटनाओं में कई लोगों की जान जा चुकी है।
पूर्व में स्टेशनपारा स्थित रेलवे फाटक क्रमांक 460 से आवागमन सुगम था, जिससे ओवरब्रिज पर यातायात का दबाव नहीं पड़ता था। किंतु लगभग तीन वर्षों से अंडरब्रिज निर्माण के नाम पर फाटक बंद कर दिया गया है, जबकि आज तक निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है। इसके कारण आम जनता, महिलाएं, बुज़ुर्ग और छोटे बच्चे जान जोखिम में डालकर आवागमन को मजबूर हैं। कई बार दुर्घटनाओं में जनहानि भी हो चुकी है, जिससे क्षेत्र की जनता में भारी रोष व्याप्त है।
इसी गंभीर जनसमस्या को लेकर कांग्रेस नेता आसिफ अली के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन परिसर में सैकड़ों की संख्या में नागरिकों ने उग्र प्रदर्शन किया और घंटों नारेबाजी कर रेलवे प्रशासन को चेताया। आसिफ अली ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि शीघ्र अधूरे अंडरब्रिज का निर्माण कार्य प्रारंभ कर पूर्ण नहीं किया गया तो क्षेत्र की जनता के साथ उग्र आंदोलन एवं चक्का जाम किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि अधूरे अंडरब्रिज के कारण भविष्य में यदि किसी भी प्रकार की दुर्घटना होती है और जनहानि होती है, तो उसकी सम्पूर्ण नैतिक एवं प्रशासनिक जवाबदेही रेलवे प्रशासन की होगी।
प्रदर्शन के पश्चात दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मंडल अभियंता के नाम ज्ञापन स्टेशन मास्टर को सौंपा गया, जिसकी प्रतिलिपि जिलाधीश एवं जिला पुलिस अधीक्षक को भी दी गई। इस दौरान रेलवे प्रशासन ने आश्वासन दिया कि वर्तमान परिस्थितियों व समस्याओं से उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए शीघ्र ही अंडरब्रिज निर्माण कार्य पूर्ण करवाया जाएगा।
आंदोलन एवं प्रदर्शन में आसिफ अली के साथ मुख्य रूप से पार्षद छोटे लाल रामटेके, अब्बास खान, विशाल गड़े, हितेश गोन्नाडे, हनीफ खान, परस लहरे, निरंजन पासवान, कृष्णा मेश्राम, शेख अनीश, चंचल देवांगन, प्रियेश मेश्राम, गोपाल सिन्हा, प्रीत राम साहू, पंच राम निषाद, भागवत यादव, दानी रगड़े, मनीष शर्मा, दिग्विजय श्रीवास्तव, उदय राम साहू, अरविंद साहू, नारायण पाल, नासिर खान, रामू यादव, परदेशी वासनिक, लीलेंद्र साहू, रोहित यादव, मो. तस्लीम, जितेंद्र साहू, शेख मुस्ताक, परवेज खान, छोटू साहू, सुरेश सिन्हा, चंदन साहू, सावन पाल, महेश भट्ट, राजेश सिन्हा, जुगनू राजपूत, हरीश साहू, अब्दुल कादिर सोलंकी, कांता अग्रवाल, ललित कुमार नामदेव, खुमान लाल, गोलू राजपूत, उमेश राजपूत, सलीम खान, छोटू श्रीवास, कमलेश मेश्राम, हिमालय बांधे, ठाकुर राम साहू, गोलू विश्वकर्मा, प्रमोद सोनटेके, अमित यादव, ऋषि रजक, बिल्किस खान, संतोषी नागवंशी, चमेली यादव, देवकी यादव, इंद्राणी यादव, सलमा बेगम, बबीता कुलदीप, द्रोपती कुलदीप, नीतू वैष्णव, किरण साहू, गायत्री यादव, चंद्रवती साहू, भाना पाल, राधिका यादव, देवकी साहू, अंजली अहीरवाल, नूरजहां खान, ज्योति नामदेव, मंजू यादव, मंटोरा साहू, अनुसुइया बाई, रेखा साहू, दीपकुमारी सिन्हा, योगिता श्यामकर, संजू लता रंगारी, रेखा नोनहरे, सुजाता रामटेके, मंदाकिनी मेश्राम, राम कुंवर, बीना यादव, हेमलता यादव, डिंपल पॉल, कुणाली नंदनवार, उर्मिला सिन्हा, लक्ष्मी यादव, भान यादव, सांता यादव, सरिता यादव, सुमित्रा यादव, हेमलता साहू, रेणुका साहू, तनुजा साहू, ईश्वरी बाई सिन्हा, इंदु सिन्हा, महेश्वरी यादव, नैन साहू, भावना ताम्रकार, असिति साहू, कुलेश्वरी साहू सहित समस्त स्टेशन वार्डवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।



