Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON चिखली-खैरागढ़ सड़क निर्माण में नाली नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश

चिखली-खैरागढ़ सड़क निर्माण में नाली नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश

1
0

राजनांदगांव। चिखली से खैरागढ़ तक हो रहे सड़क निर्माण कार्य में ग्रामों के भीतर नाली निर्माण नहीं किए जाने से क्षेत्र के ग्रामीणों में भारी असंतोष देखने को मिल रहा है। जनपद क्षेत्र तिलई, पदुमतरा, खपरी, चवेली एवं बोरी सहित अन्य ग्रामों के जनप्रतिनिधियों ने इस गंभीर समस्या को लेकर जिलाधीश जितेन्द्र यादव को ज्ञापन सौंपते हुए सड़क के साथ नाली निर्माण की स्वीकृति की मांग की है।
ज्ञापन में बताया गया कि वर्तमान में जिन गांवों से सड़क गुजर रही है, वहां नाली निर्माण का प्रावधान नहीं किया गया है। इससे भविष्य में बरसात के मौसम में जलभराव, गंदगी और आवागमन में परेशानी की गंभीर समस्या उत्पन्न होगी। ग्रामीणों का कहना है कि बिना नाली के सड़क निर्माण अधूरा और अव्यवहारिक है। जनप्रतिनिधियों ने मांग की है कि स्थल की वास्तविक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए स्टीमेंट (प्राक्कलन) में सुधार कर नाली निर्माण की स्वीकृति दी जाए तथा नाली निर्माण पूर्ण होने के पश्चात ही सड़क निर्माण कार्य कराया जाए। इस संबंध में कलेक्टर द्वारा आश्वासन भी दिए जाने की जानकारी दी गई है।
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए ज्ञापन की प्रतिलिपि अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग दुर्ग, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग दुर्ग एवं प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग नया रायपुर को भी भेजी गई है, ताकि शीघ्र आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से ललिता साहू जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 08, ओमप्रकाश साहू पूर्व जनपद सभापति, हिना साहू सरपंच, ग्राम पंचायत पदुमतरा, जीवन साहू सरपंच, ग्राम पंचायत बोरी, भूपेन्द्र निषाद सरपंच-ग्राम पंचायत खपरीखुर्द, मोहन साहू पूर्व सरपंच-ग्राम पंचायत पदुमतरा, विक्की साहू सरपंच प्रतिनिधि, ग्राम पंचायत तिलई, राकेश साहू, गुलाल साहू घनश्याम साहू, राकेश साहू उपसरपंच खपरीकला, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द नाली निर्माण को स्वीकृति प्रदान की जाए, जिससे भविष्य में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो और सड़क निर्माण कार्य टिकाऊ एवं उपयोगी सिद्ध हो।