Home छत्तीसगढ़ धान के बेहतर समर्थन मूल्य से कृषक का घर बनाने का सपना...

धान के बेहतर समर्थन मूल्य से कृषक का घर बनाने का सपना होगा साकार

3
0

मोहला। सरकार द्वारा धान खरीदी में लागू की गई पारदर्शी और डिजिटल प्रक्रिया से जिले के किसानों को व्यापक सहूलियत मिल रही है। टोकन व्यवस्था से लेकर तौल और भुगतान तक की पूरी प्रक्रिया अब सरल, सहज और किसान-हितैषी बन गई है। मोहला विकासखंड के ग्राम पाऊरझोला के कृषक श्री गंगाराम बोगा इस व्यवस्था से लाभान्वित हुए हैं।

श्री गंगाराम ने बताया कि इस वर्ष उन्होंने लगभग सात एकड़ भूमि में उच्च गुणवत्ता वाली धान की खेती की। अनुकूल मौसम और समय पर शासन के सहयोग से उन्हें लगभग 100 क्विंटल धान का उत्पादन मिला। खरीफ विपणन वर्ष के अंतर्गत उन्होंने यह धान उपार्जन केन्द्र में विक्रय किया।

उन्होंने कहा कि उपार्जन केन्द्र में धान की नाप-तौल पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ हुई। किसी प्रकार की अव्यवस्था, विलंब या कटौती की शिकायत नहीं आई। शासन द्वारा निर्धारित 3100 रुपये प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य से उन्हें अपनी उपज का उचित मूल्य मिला। इस राशि का उपयोग वे अपने घर के निर्माण में करेंगे, जिससे उनका वर्षों पुराना सपना साकार होगा।

‘तुहंर टोकन’ ऐप से समाप्त हुई किसानों की भागदौड़

श्री गंगाराम ने ‘तुहंर टोकन’ मोबाइल ऐप की विशेष सराहना की। इस डिजिटल सुविधा के माध्यम से उन्होंने घर बैठे ही अपना टोकन ऑनलाइन प्राप्त कर लिया। अब उन्हें समिति के चक्कर लगाने या लंबी कतारों में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ी।

ऑनलाइन टोकन मिलने के बाद वे तय समय पर सीधे उपार्जन केन्द्र पहुंचे और आसानी से धान विक्रय किया। इस डिजिटल व्यवस्था से किसानों का समय, श्रम और संसाधनों की बचत हो रही है। साथ ही किसानों का भरोसा बढ़ा है और धान खरीदी प्रक्रिया और अधिक पारदर्शी एवं प्रभावी बन गई है।