Home छत्तीसगढ़ आमाटोला में ‘प्रशासन गांव की ओर’ शिविर, 200 से ज्यादा आवेदन मिले

आमाटोला में ‘प्रशासन गांव की ओर’ शिविर, 200 से ज्यादा आवेदन मिले

6
0

मोहला। सुशासन सप्ताह-2025 के तहत जिले में चल रहे प्रशासन गांव की ओर अभियान के अंतर्गत विकासखंड अंबागढ़ चौकी के ग्राम पंचायत आमाटोला में जिला स्तरीय शिविर लगाया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों की समस्याओं और शिकायतों का त्वरित निराकरण करना और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे ग्रामीणों तक पहुंचाना रहा।

शिविर में जनपद पंचायत अध्यक्ष पुनऊ राम फुलकावरे, उपाध्यक्ष शंकर तिवारी, जनपद सदस्य पवन कुमार तुलावी, मुकुन्द जनबन्दु, देवकी बाई यादव, अपर कलेक्टर जीआर मारकाम, डिप्टी कलेक्टर डीआर ध्रुव, एसडीएम मोहला हेमेंद्र भुआर्य, सीईओ जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी प्रियांवदा रामटेके सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

सभी विभाग एक ही स्थान पर
जनपद पंचायत अध्यक्ष पुनऊ राम फुलकावरे ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस शिविर में सभी जिला स्तरीय अधिकारी एक ही स्थान पर उपस्थित हैं, जिससे ग्रामीणों को बार-बार दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। उन्होंने लोगों से सभी विभागीय स्टॉल का भ्रमण कर योजनाओं की जानकारी लेने और आवेदन करने की अपील की।

अपर कलेक्टर जीआर मारकाम ने बताया कि शासन के निर्देश पर जनसमस्याओं, शिकायतों और मांगों के त्वरित समाधान के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। शिविर में प्राप्त आवेदनों के आधार पर पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।

200 से अधिक आवेदन, मौके पर मिला लाभ
शिविर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास, महिला एवं बाल विकास, श्रम, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विद्युत, लोक निर्माण, राजस्व, खाद्य, हथकरघा, स्वास्थ्य, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, कृषि, शिक्षा, मत्स्य पालन सहित कई विभागों ने स्टॉल लगाए। इस दौरान विभिन्न मांगों और शिकायतों से जुड़े 200 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए।

समाज कल्याण विभाग की ओर से पात्र हितग्राहियों को ट्राईसायकल, व्हीलचेयर और श्रवण यंत्र जैसे सहायक उपकरण वितरित किए गए। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने आयुष्मान कार्ड बनाए। जनपद पंचायत द्वारा आवास और शौचालय के स्वीकृति पत्र भी प्रदान किए गए। लाभार्थियों ने योजनाओं से मिले लाभ और अपने जीवन में आए बदलाव भी साझा किए।

आगे भी लगेंगे शिविर
प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत अगला जिला स्तरीय शिविर 20 दिसंबर को विकासखंड मानपुर में रामायण मंच के सामने और 22 दिसंबर को विकासखंड मोहला में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मैदान, मडिंगपीडिंग भुर्सा में आयोजित होगा। शिविर सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा, जहां नागरिकों की शिकायतों का समाधान, आवेदन प्राप्त करने और आवश्यकतानुसार ऑनलाइन पंजीयन की सुविधा उपलब्ध रहेगी।