Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON सड़कों की मरम्मत और नए निर्माण की मांग, कांग्रेस ने अफसरों को...

सड़कों की मरम्मत और नए निर्माण की मांग, कांग्रेस ने अफसरों को सौंपा ज्ञापन

8
0
Oplus_131072

डोंगरगढ़। डोंगरगढ़ ब्लॉक के ग्रामीण इलाकों में जर्जर सड़कों को लेकर कांग्रेस ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) के अध्यक्ष सुरेश सिंहा के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधियों ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) और लोक निर्माण विभाग के एसडीओ को ज्ञापन सौंपकर सड़कों की तत्काल मरम्मत और नए निर्माण की मांग की है।
ज्ञापन में बताया गया कि ब्लॉक के कई गांवों तक पहुंचने वाले मार्गों की हालत बेहद खराब है, जिससे ग्रामीणों को रोजाना आवागमन में परेशानी हो रही है। कांग्रेस ने मोहारा से सलटिकरी-सुकुलदैहान रोड, बायपास से डोंगरगढ़ रोड पर पेंचवर्क, मेन रोड से छपारा तक सड़क के नव निर्माण, मेन रोड से कातलवाही तक मार्ग सुधार, करवारी से कन्हारगांव, ढारा से घोटिया-तोतलभरी-उदरीछापर तक सड़क सुधार की मांग रखी है।
इसके साथ ही घोटिया से कोहकट्टाटोला, बरनाराखुर्द, अछोली से नागतराई, हरणसिंधी-घुसेरा रोड, भानपुरी से आलिवारा विधायक निवास तक करीब तीन किमी सड़क पर पेंचवर्क तथा खोलारघाट से कोहआपानी और तोतलभरी-उदरीछापर से लछना तक नए सड़क निर्माण की मांग भी शामिल है।
ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश सिन्हा ने कहा कि यदि सात दिनों के भीतर इन सड़कों पर काम शुरू नहीं किया गया तो कांग्रेस धरना-प्रदर्शन और चक्काजाम करेगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस लगातार आवाज उठा रही है और जरूरत पड़ी तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।