रायपुर: छत्तीसगढ़ एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड ने राज्य में सामने आए कथित ISIS-प्रेरित नाबालिग नेटवर्क की जांच को तेज करते हुए इंस्टाग्राम मुख्यालय को विस्तृत डाटा उपलब्ध कराने के लिए औपचारिक मेल भेजा है। एटीएस ने प्लेटफॉर्म से कम्प्लीट लॉगिन लॉग्स, चैट बैकअप्स और सर्वर मेटाडेटा की मांग की है, ताकि नेटवर्क की डिजिटल गतिविधियों की पुष्टि की जा सके।
ISIS का नाबालिग नेटवर्क पकड़ा गया
फॉरेंसिक जांच में मिले ग्रुप चैट्स के डाटा में कई देशों और भारत के विभिन्न राज्यों से जुड़े अकाउंट्स सामने आए हैं। डिवाइस और लॉग रिव्यू में पाकिस्तानी हैंडलर्स सहित कुछ विदेशी डिजिटल कनेक्शनों के संकेत भी मिले हैं, जिनकी पुष्टि के लिए केंद्रीय एजेंसियों के साथ संयुक्त जांच जारी है।
एटीएस ने इंस्टाग्राम से मांगा डेटा
Raipur ISIS Network: एटीएस के अनुसार ISIS Raipur नामक चैट ग्रुप और उससे संबंधित कट्टरपंथी सामग्री जांच का अहम हिस्सा बने हुए हैं। वहीं, डार्क वेब से जुड़े कुछ ट्रेल्स पर हथियारों की संभावित कड़ी सामने आने के बाद इस मामले को हाई-रिस्क कैटेगरी में रखकर एटीएस और अन्य केंद्रीय एजेंसियां जांच कर रही हैं। ATS ने हाल ही में इस प्रकरण में दो नाबालिगों को पकड़ा था। अधिकारियों के अनुसार उनसे जुड़े कई अन्य लोगों से पूछताछ की प्रक्रिया जारी है ताकि नेटवर्क के पूरे स्वरूप और संभावित कनेक्शनों का पता लगाया जा सके।



