Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON अग्निवीर वायुसेना भर्ती के लिए मार्गदर्शन शिविर का आयोजन…

अग्निवीर वायुसेना भर्ती के लिए मार्गदर्शन शिविर का आयोजन…

3
0

मोहला। जिले के विभिन्न महाविद्यालयों में अग्निवीर वायु सेना भर्ती हेतु मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिससे युवाओं को अग्निवीर वायु सेना से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने के साथ ही युवाओं को रक्षा क्षेत्र में एक बेहतर करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। उपसंचालक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र राजनांदगांव ने बताया कि अग्निवीर वायुसेना पद के लिए वृहद मार्गदर्शन शिविर का आयोजन 12 से 14 नवंबर 2025 तक किया जाएगा। शिविर में उम्मीदवारों को वायुसेना अधिकारियों द्वारा भर्ती प्रक्रिया योग्यता और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित मार्गदर्शन दिया जाएगा।

12 नवंबर को शासकीय लालचक्रधर शाह महाविद्यालय अंबागढ़ चौकी में दोपहर 2 से 3 बजे तक मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 13 नवंबर को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला मोहला में 11 से 12 बजे और लाल श्यामशाह शासकीय महाविद्यालय मोहला में 1 से 2 बजे तक आयोजित होगा। 14 नवंबर को  शासकीय नवीन महाविद्यालय मानपुर में 11 से 12 बजे तक शिविर आयोजित होगा।

इस शिविर में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता हॉयर सेकेंडरी आईटीआई या तीन वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम उत्तीर्ण होना आवश्यक है तथा आयु सीमा 17 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के इच्छुक आवेदक अपने नजदीकी शिविर स्थल पर निर्धारित समय में पहुंचकर मार्गदर्शन शिविर का लाभ उठा सकते हैं।