एकलव्य आवासीय विद्यालय की धीमी प्रगति पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी
छात्रवृत्ति योजना से शत-प्रतिशत विद्यार्थियों को करें लाभान्वित
शासकीय भवन, स्कूल, हेल्थ सेंटर, पंचायत भवन में रनिंग वाटर करें सुनिश्चित
सिकल सेल स्क्रीनिंग में तेजी लाने स्वास्थ्य विभाग को दिए निर्देश
मोहला। कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं की कार्यप्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि पात्र हितग्राहियों को विभागीय योजनाओं से लाभान्वित करना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने स्कूलों के तर्ज पर आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से बच्चों के बनाए जा रहे जाति प्रमाण पत्र की प्रगति की जानकारी ली। महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री सीएस मिश्रा ने बताया कि संबंधित प्रपत्र वितरित कर दिए गए। कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने कहा कि सभी बच्चों के सभी दस्तावेज संकलन पश्चात ही जमा करना सुनिश्चित करें, ताकि कोई भी आवेदन अपात्र न हो। आदिवासी विकास विभाग की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने एकलव्य आवासीय विद्यालय की धीमी प्रगति पर गहरी नाराजगी जताई, उन्होंने सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग श्री कुर्रे को निर्देशित किया कि संबंधित निर्माण कार्य का नियमित मॉनिटरिंग करते हुए ठेकेदार को अतिरिक्त मानव संसाधन लगाकर कार्य में तेजी लाए। उन्होंने आयुक्त आदिवासी विकास को पोस्ट मैट्रिक आदिवासी छात्रावास अंबागढ़ चौकी में मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने टीम बनाकर छात्रावास का निरीक्षण करने के निर्देश दिए, ताकि छात्रावास की समस्याओं को दूर किया जा सके। इस दौरान उन्होंने छात्रवृत्ति वितरण प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने स्वीकृति एवं वितरण के अंतर को कम निर्देश दिए। उन्होंने कॉलेज से समन्वय करते हुए सभी विद्यार्थियों की वर्गवार संख्या की जानकारी प्राप्त कर सभी पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। निर्देशो के पालन लापरवाही पर कार्रवाई की बात कही।
कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने शिक्षा विभाग अंतर्गत समग्र शिक्षा के तहत स्वीकृत निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्माणाधीन कार्य को अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने नवोदय विद्यालय हेतु भूमि चिन्हांकन की भी जानकारी ली। उन्होंने पीएचई विभाग की समीक्षा करते हुए रनिंग वाटर विहीन समस्त शासकीय भवन, स्कूल, हेल्थ सेंटर पंचायत भवन एवं सामुदायिक शौचालय में शत-प्रतिशत रनिंग वाटर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को ऐसे जल विहीन भवन एवं संस्थानों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए सिकल सेल स्क्रीनिंग में तेजी लाने के निर्देश दिए, उन्हें स्पष्ट निर्देश दिए कि स्वास्थ्य विभाग स्टेट स्तर पर रैंकिंग के आधार अपनी कार्य में सुधार करें। इस दौरान गैर संचारी रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों के विशेष गहन जांच अभियान की जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने पंजीकृत निजी अस्पताल एवं नर्सिंग होम के द्वारा नियमों का पालन सुनिश्चित करने टीम गठित कर जांच कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। मौके पर उन्होंने आयरन टैबलेट के वितरण की समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि उक्त टेबलेट का सेवन संबंधित नोडल अपने सामने खिलना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती भारती चंद्राकर, अपर कलेक्टर श्री जीआर मरकाम, एसडीएम मोहला श्री हेमेंद्र भूआर्य, एसडीएम मानपुर श्री अमित नाथ योगी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



