Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON मानपुर विकासखंड में ‘FAMEx’ कार्यक्रम के तहत पंच-सरपंचों को आपदा प्रबंधन का...

मानपुर विकासखंड में ‘FAMEx’ कार्यक्रम के तहत पंच-सरपंचों को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण…

3
0

मोहला। मानपुर विकासखंड में आयोजित ‘FAMEx’ (Field Assessment and Mock Exercise) कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायतों के पंच एवं सरपंचों को आपदा प्रबंधन एवं राहत कार्यों से संबंधित विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

यह प्रशिक्षण राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की कटक (ओडिशा) स्थित टीम द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण सत्र के दौरान प्रतिभागियों को आपदा के समय राहत एवं बचाव कार्य की प्रक्रिया, प्राथमिक उपचार की विधियाँ, तथा समुदाय की भूमिका के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आपदा की स्थिति में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया देने हेतु तैयार करना था, ताकि किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में ग्राम स्तर पर राहत एवं बचाव कार्यों को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके।

इस अवसर पर अधिकारियों ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण ग्रामीण स्तर पर आपदा प्रबंधन तंत्र को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।