CG Weather : 1 नवंबर से छत्तीसगढ़ में बारिश की तीव्रता में कमी आने लगी है. राजनांदगांव में अधिकतम तापमान 32.5°C और पेण्ड्रारोड में न्यूनतम 17.8°C दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार अब दो दिनों तक कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. इसके बाद पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा.
छत्तीसगढ़ में बीते कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश अब थमने लगी है. मौसम विभाग ने बताया है कि 1 नवंबर से पूरे प्रदेश में वर्षा वितरण और तीव्रता दोनों में कमी आएगी. आने वाले दिनों में मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. वहीं रायपुर समेत कई जिलों में बादलों की आवाजाही के बीच हल्की धूप निकलने की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 32.5°C राजनांदगांव में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 17.8°C पेण्ड्रारोड में रिकॉर्ड हुआ. यानी प्रदेश में दिन का तापमान धीरे-धीरे बढ़ रहा है, जबकि सुबह-शाम हल्की ठंड बरकरार है.
पिछले 24 घंटों में प्रदेश के विभिन्न इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. मुख्य वर्षा केंद्र (सेमी में): प्रेमनगर 3, दौरा कोचाली 2, शंकरगढ़ 2, बलरामपुर 2, मनोरा 1, भैयाथान 1, कुसमी 1, सरिया 1, मुकदेगा 1, समारी 1 सेमी वर्षा दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल प्रदेश में कोई साइनो (वर्षा) सिस्टम सक्रिय नहीं है. यानी प्रदेश के ऊपर फिलहाल किसी भी बड़े मौसम तंत्र का प्रभाव नहीं है, जिससे वर्षा में कमी देखने को मिल रही है.
2 नवंबर को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है, जबकि 3 नवंबर के बाद मौसम सामान्य रहेगा. अधिकांश स्थानों पर मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है.
मौसम विभाग ने किसी भी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं की है. प्रदेश के सभी जिलों में सामान्य मौसम की स्थिति बनी रहेगी.
राजधानी रायपुर में 2 नवंबर को आकाश आंशिक मेघमय रहेगा. अधिकतम तापमान: 31°C और न्यूनतम तापमान: 23°C रहने की संभावना है. सुबह और रात के समय हल्की ठंड का अनुभव रहेगा जबकि दिन में आंशिक धूप निकल सकती है.



