Home छत्तीसगढ़ RAIPUR CG: खराब मौसम व हल्की बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी,...

CG: खराब मौसम व हल्की बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी, तापमान में गिरावट…  

5
0

मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक पूरे प्रदेश में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आने व हल्की बारिश होने का अनुमान लगाया है। वहीं खराब मौसम व हल्की बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है।

बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव वाले क्षेत्र का असर

मौसम विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी में कम दबाव वाला क्षेत्र बन रहा है, जिसका असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल रहा है। इस वजह से प्रदेश में अगले चार दिन हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। 27 अक्टूबर के बाद से बारिश की गतिविधियों में तेजी देखने को मिल सकती है।

तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट का अनुमान

खराब मौसम के कारण जिले के किसानों की चिंता बढ़ गई है। किसानों को डर है कि कहीं उनकी फसल को बारिश नुकसान पहुंचाए। दरअसल जिले के कई किसानों के धान की फसल पककर तैयार हो गई है और धान की कटाई करने में व्यस्त हैं। क्योंकि समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी भी 15 नवंबर से शुरू हो जाएगी। ऐसे में किसानों ने धान की कटाई व मिजाई शुरू कर दी है।