Home छत्तीसगढ़ RAIPUR CG: दिवाली के पटाखों का नहीं दिखा असर, राजधानी में आसमान बिल्कुल...

CG: दिवाली के पटाखों का नहीं दिखा असर, राजधानी में आसमान बिल्कुल साफ…

17
0

दीपावली पर जहां देश के कई शहरों में पटाखों की वजह से प्रदूषण का स्तर बढ़ गया, वहीं छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इसका उल्टा नज़ारा देखने को मिला। 21 अक्टूबर 2025 की सुबह रायपुर का आसमान साफ और नीला दिखा, हवा में जहरीले धुएं का गुबार नजर नहीं आया। रिपोर्ट के मुताबिक, दीपावली की रात पटाखे जलाने के बावजूद रायपुर की हवा साफ-सुथरी रही। विशेषज्ञों का कहना है कि रात में चली तेज हवा ने जहरीले कणों और धुएं को शहर से दूर उड़ा दिया, जिससे प्रदूषण का स्तर नियंत्रित रहा।

एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के अनुसार, दीपावली के अगले दिन रायपुर का AQI 102 दर्ज किया गया, जो सामान्य श्रेणी (101–200) में आता है। यानी हवा पूरी तरह शुद्ध भले न हो, लेकिन सांस लेने लायक और सेहत के लिए सुरक्षित रही।

AQI श्रेणियों के अनुसार
0–50: बेहतर (Good)
51–100: संतोषजनक (Satisfactory)
101–200: सामान्य (Moderate)
201–300: खराब (Poor)
301–400: बहुत खराब (Very Poor)
400+ : गंभीर (Severe)

पर्यावरण विभाग के अनुसार, रायपुर की हवा में इस बार धूल और धुएं का स्तर घटा, जो साफ मौसम और हवा के रुख के कारण संभव हुआ। विशेषज्ञों का कहना है कि यह शहर के लिए पर्यावरण संतुलन का अच्छा संकेत है।