प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिवसीय भारत दौरे पर आए ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर से मुलाकात की है. यह मुलाकात मुंबई में राजभवन में हुई. ये दोनों नेता फिर से जियो वर्ल्ड सेंटर में मिलेंगे. इस मुलाकात के दौरान दोनों नेता भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी के विविध पहलुओं और व्यापार एवं निवेश के प्रमुख आधार स्तंभों में की गई पहलों में प्रगति का जायजा लेंगे. प्रधानमंत्री बुधवार से दो दिवसीय मुंबई दौरे पर हैं. स्टार्मर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का पदभार संभालने के बाद बुधवार को अपनी पहली भारत यात्रा पर मुंबई पहुंचे थे. दोनों नेता बृहस्पतिवार को भविष्य की भारत-ब्रिटेन आर्थिक साझेदारी के एक केंद्रीय स्तंभ के रूप में भारत-ब्रिटेन व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते (सीईटीए) द्वारा प्रस्तुत अवसरों पर व्यवसायों एवं उद्योग जगत के नेताओं के साथ चर्चा करेंगे.