Home छत्तीसगढ़ RAIPUR CG: डिप्टी सीएम अरुण साव ने आज रायगढ़ जिले के अनेक क्षेत्रों...

CG: डिप्टी सीएम अरुण साव ने आज रायगढ़ जिले के अनेक क्षेत्रों के लिए विकास कार्यों का शिलान्यास व भूमि पूजन किया…

12
0

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव एकदिवसीय दौरे पर रायगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने नगर निगम क्षेत्र में 44 करोड़ रुपये से अधिक की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास व भूमि पूजन किया. इनमें लोक निर्माण विभाग के साढ़े 8 करोड़ रुपये के कार्य भी शामिल हैं.

कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद शहरों के सुनियोजित विकास के लिए कार्ययोजना बनाकर काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पिछले 20 महीनों में रायगढ़ नगर निगम को विभिन्न विभागों से कुल 222 करोड़ रुपये की स्वीकृति राज्य सरकार द्वारा दी गई है.

बिरहनपुर प्रकरण पर कांग्रेस नेताओं के बयान को लेकर अरुण साव ने कहा कि दीपक बैज को घटना की जानकारी नहीं है. 22 वर्षीय भुवनेश्वर साहू की हत्या निर्मम तरीके से की गई थी, उस समय की कांग्रेस सरकार आरोपी को बचाने में लगी हुई थी. भाजपा ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष किया.

उन्होंने कहा कि हिंदू समाज के आठ निर्दोष युवकों को झूठे मामले में फंसाया गया था, जिन्हें बाद में न्यायालय ने बरी किया. कोर्ट ने भी उस समय की सरकार की भूमिका पर टिप्पणी की थी. उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी न्याय के साथ खड़ी है और हमेशा रहेगी. अगर विपक्ष को इसमें भी राजनीति दिखती है, तो उन्हें मुबारक हो.’