Home देश शतक की ओर केएल राहुल की नजर, कुछ ही देर में शुरू...

शतक की ओर केएल राहुल की नजर, कुछ ही देर में शुरू होगा दूसरे दिन का खेल

11
0
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज की पारी सिर्फ 162 रन पर सिमट गई. जिसके जवाब में भारत अपने पहले दिन के स्कोर 121/2 से आगे बढ़ रहा है.

सिर्फ 41 रन पीछे भारत
टॉस जीतकर जब वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग का हिम्मत भरा फैसला लिया तो हर कोई हैरान रह गया. मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने मिलकर कैरेबियाई बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस किया. बाद में भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद 121 रन बनाए, जिसके आधार पर वेस्टइंडीज से अब टीम इंडिया सिर्फ 41 रन ही पीछे है.
शतक की ओर राहुल की निगाहें
स्टंप्स के समय लोकेश राहुल 53 और कप्तान शुभमन गिल 18 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे. इंग्लैंड दौरे पर शानदार लय दिखाने वाले राहुल शतक बनाना चाहेंगे, जबकि ‘लोकल ब्वॉय’ गिल भी बड़ी पारी की ओर देख रहे हैं. इससे पहले भारत ने यशस्वी जायसवाल (36) और साई सुदर्शन (सात) के के रूप में दो विकेट गंवाए हैं. ये विकेट जायडेन सील्स और रोस्टन चेज को मिले.
सिराज की भारत में करियर की बॉलिंग
इससे पहले शुरुआती सत्र में पिच पर घास की मौजूदगी के बावजूद तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा मदद नहीं दिखी लेकिन बुमराह और सिराज ने शानदार ‘लाइन और लैंग्थ’ से बल्लेबाजों को परेशान किया. मोहम्मद सिराज ने 40 रन देकर चार विकेट लिए. वह भले ही फाइव विकेट हॉल से चूक गए, लेकिन भारत में अपने करियर की बेस्ट बॉलिंग का रिकॉर्ड बना गए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here