Home छत्तीसगढ़ RAIPUR CG: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने नवरात्रि पर्व को देखते हुए...

CG: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने नवरात्रि पर्व को देखते हुए यात्रियों की बढ़ती भीड़ और सुविधा के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय…

3
0

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने कोरबा और बिलासपुर के बीच नवरात्रि स्पेशल ट्रेन चलाने की आधिकारिक घोषणा की है. इस ट्रेन के परिचालन से कोरबा बिलासपुर के अलावा इस रूट में पढ़ने वाले सभी स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत होगी. 

बिलासपुर जोन ने 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक बिलासपुर और कोरबा के बीच ‘पूजा स्पेशल पैसेंजर ट्रेन’ चलाने की घोषणा की है. यह विशेष सेवा उन हजारों श्रद्धालुओं के लिए वरदान साबित होगी जो त्योहारों के दौरान आवागमन करते हैं, साथ ही यह नियमित यात्रियों को भी अतिरिक्त विकल्प प्रदान करेगी.

चार दिनों तक होगा परिचालन अधिकारिक जानकारी के मुताबिक, गाड़ी संख्या 08203/08204 बिलासपुर-कोरबा-बिलासपुर पूजा स्पेशल ट्रेन चार दिनों तक संचालित की जाएगी.इस ट्रेन का मुख्य उद्देश्य बिलासपुर से कोरबा और उसके बीच पड़ने वाले छोटे स्टेशनों को त्वरित कनेक्टिविटी देना है, जहां अक्सर ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ रहती है.

बिलासपुर से कोरबा ट्रेन नंबर (08203) का समय गाड़ी संख्या 08203 बिलासपुर-कोरबा पूजा स्पेशल ट्रेन बिलासपुर स्टेशन से प्रतिदिन शाम 6:00 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग पर सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों पर ठहराव लेगी.

शाम 6:00 बजे बिलासपुर से रवाना होने के बाद यह ट्रेन गतौरा (18:11), जयरामनगर (18:20), अकलतरा (18:37), कापन (18:48), जांजगीर-नैला (18:56) और चांपा (19:11) स्टेशनों पर रुकेगी.इसके बाद यह बालपुर हॉल्ट, मड़वारानी और सरगबुंदिया होते हुए 8:30 बजे कोरबा स्टेशन पहुंचेगी.यात्रा का समय मात्र ढाई घंटे का होगा.

कोरबा से बिलासपुर ट्रेन नंबर (08204) की वापसी इसी प्रकार, वापसी में गाड़ी संख्या 08204 कोरबा-बिलासपुर पूजा स्पेशल ट्रेन 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक कोरबा स्टेशन से प्रतिदिन रात्रि 10:15 बजे रवाना होगी. रात्रि में सफर कर रहे यात्रियों के लिए यह समय विशेष रूप से सुविधाजनक है.

यह ट्रेन उरगा (22:24), मड़वारानी (22:39), चांपा (23:04) और जांजगीर-नैला (23:18) होते हुए आगे बढ़ेगी. यह अकलतरा, कोटमीसोनार और जयरामनगर पर भी रुकेगी.अंतिम पड़ाव पर, यह ट्रेन देर रात 12:30 बजे बिलासपुर स्टेशन पहुंचेगी, जिससे यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचने में आसानी होगी.