Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON CG: गंज मण्डी में झांकी के दौरान चाकू लेकर लोगो को भयभीत...

CG: गंज मण्डी में झांकी के दौरान चाकू लेकर लोगो को भयभीत करने वाले आरोपीगणो के विरूद् पुलिस की कार्यवाही…

4
0

आरोपीगणो के कब्जे से 02 धारदार चाकू किया बरामद। आरोपीगणों के विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् कार्यवाही कर भेजा गया जेल।

हो-हुल्लड करने वाले अनावेदक के विरूद्व धारा 170 भा0ना0सु0सं0 के तहत् कार्यवाही कर इस्तगाशा माननीय एस0डी0एम0 न्यायालय किया पेश।

आरोपीगणो एवं अनावेदकगणो का जेल वारंट प्राप्त होने पश्चात किया जेल दाखिल।

नाम आरोपी –

01. मयंक सोनी पिता किशन सोनी उम्र 18 साल निवासी लखोली नाका अशोक  राईस मिल के पास राजनांदगांव थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव।

02. आदित्य ढीमर पिता दुर्गा ढीमर उम्र 19 साल निवासी लखोली नाका संठीपारा थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव।

नाम अनावेदक:-  अजय कुमार साहू पिता स्व0 चेतन लाल साहू उम्र 22 साल निवासी बुद्वुभरदा थाना  लालबाग जिला राजनांदगांव।

घटना का संक्षिप्त विवरण:- श्रीमान पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग (भा0पु0से0) के कुशल मार्गदर्शन पर श्रीमान अति0 पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन (भा0पु0से0) के दिशा निर्देश पर निरीक्षक एमन साहू थाना प्रभारी बसंतपुर नेतृत्व में अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु लगातार विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी कड़ी में विशेष अभियान के तहत दिनांक 23.09.2025 को जरिये मोबाईल सूचना प्राप्त हुआ कि गंज मंडी परिसर में नवरात्रि झांकी पर्व के दौरान 02 व्यक्ति अपने पास धारदार चाकू रखकर  आने जाने वाले आम जनता को डरा धमका रहा है, कि सूचना पर मौके पर पहुचकर आरोपी    01.मयंक सोनी पिता किशन सोनी उम्र 18 साल निवासी लखोली नाका राजनांदगांव 02. आदित्य   ढीमर पिता दुर्गा ढीमर उम्र 19 साल निवासी लखोली नाका संठीपारा राजनांदगांव के कब्जे से   पृथक-पृथक धारदार चाकू जप्त कर आरोपीगणो के विरूद्व अपराध क्रमांक 453/25, 454/25   धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत् कार्यवाही कर आरोपीगणो को  गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा   मे पेश किया गया।

मोहल्ले में शांति भंग करने वाले अनावेदक अजय कुमार साहू पिता स्व0 चेतन लाल साहू उम्र 22 साल निवासी बुद्वुभरदा थाना लालबाग जिला राजनांदगांव के अनावेदक के विरूद्व धारा 170 भा0ना0सु0सं0 के तहत् इस्तगाशा तैयार कर माननीय एस0डी0एम0 न्यायालय राजनांदगांव पेश किया गया।

उपरोक्त आरोपीगण एवं अनावेदक को माननीय न्यायालय से जेल वारंट प्राप्त होने पश्चात जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया गया।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू, सउनि. गोवर्धन देशमुख,  प्र0आर0 राजेश परिहार, म0प्र0आर0 सीमा जैन आरक्षक राजेश्वर बंदेश्वर एवं रूपेन्द्र वर्मा की सराहनीय भूमिका रही।