Home छत्तीसगढ़ RAIPUR छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग ने कोर्ट मैनेजर की भर्ती के लिए...

छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग ने कोर्ट मैनेजर की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है’ आइए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी डिटेल… 

5
0

छत्तीसगढ़ में कोर्ट मैनेजर के खाली पदों पर भर्ती की जा रही है. इसके लिए परीक्षा होगी. इन पदों के लिए छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग ने विज्ञापन जारी कर दिया है. आवेदन लेने की प्रक्रिया से लेकर परीक्षा तक के तारीखों की घोषणा कर दी गई है. आइए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी डिटेल… 

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग तीन चरणों में  भर्ती की प्रक्रिया पूरी करेगा. जारी विज्ञापन के मुताबिक इसके लिए 29 सितंबर से 28 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन  भरे जा सकते हैं. MBA, स्नातक के साथ प्रबंधन में एडवांस डिप्लोमा, सिस्टम, मानव या वित्तीय प्रबंधन में अनुभव वाले आवेदन कर सकते हैं

इन पदों के लिए सीजीपीएससी द्वारा 4 जनवरी को पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षाका आयोजन किया जाएगा. यह सब अंकों की होगी. प्रारंभिक परीक्षा में मैनेजमेंट, इंग्लिश, हिंदी, मैथ्स, कंप्यूटर, रीजनिंग, सामान्य ज्ञान, छत्तीसगढ़ से संबंधित सामान्य ज्ञान पर आधारित 100 सवाल पूछे जाएंगे.

पहले चरण के लिए रायपुर दुर्ग भिलाई और बिलासपुर में बनाए जाएंगे परीक्षा केंद्र दूसरे चरण में मुख्य परीक्षा होगी और इसके बाद अंतिम चरण में वाइवा के बाद चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी जाएगी