रायपुर में एसआईबी ने पति-पत्नी बनकर छुपे नक्सली रमेश उर्फ जग्गू कुरसाम और पत्नी कमला को गिरफ्तार किया. जांच में खुलासा हुआ कि वे कई सरकारी घरों में ड्राइवर और घरेलू काम कर चुके थे.
छत्तीसगढ़ पुलिस ने रायपुर के चंगोराभाठा इलाके से एक दंपत्ति को गिरफ्तार किया है, जो नक्सली गतिविधियों में शामिल थे और पति-पत्नी बनकर रह रहे थे. गिरफ्तार नक्सली रमेश उर्फ जग्गू कुरसाम और उनकी पत्नी कमला नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के गंगालूर गांव के रहने वाले हैं.
एसआईबी (Special Intelligence Bureau) की टीम ने बताया कि रमेश और कमला ने पहचान बदलकर किराए के मकान में रहना शुरू किया था. अपने आप को सामान्य नागरिक दिखाने के लिए उन्होंने फर्जी आधार कार्ड भी बनवाया था. जांच में यह खुलासा हुआ कि दोनों नक्सली कई सरकारी अधिकारियों के घरों में ड्राइवर और घरेलू काम कर चुके हैं. इस तरह वे अपने असली पहचान को छुपाकर नक्सली गतिविधियों की योजना बना रहे थे.
पुलिस का कहना है कि रमेश और कमला नक्सल प्रभावित इलाकों में सक्रिय रहे हैं और उन्होंने कई बड़े आपराधिक और हथियार संबंधी मामलों में भाग लिया है. उनकी गिरफ्तारी से स्थानीय सुरक्षा बलों को नक्सली नेटवर्क के खिलाफ अहम जानकारी मिलने की संभावना है.
छत्तीसगढ़ पुलिस ने दोनों नक्सलियों को कानून के तहत गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि यह गिरफ्तारी रायपुर और आसपास के इलाकों में नक्सली गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए महत्वपूर्ण कदम है.
एसआईबी ने चेतावनी दी है कि लोग किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी पुलिस को तुरंत दें ताकि इस तरह की छिपी हुई नक्सली गतिविधियों को समय रहते रोका जा सके. रमेश और कमला की पहचान बदलकर रहना और सरकारी घरों में काम करना उनके छिपे हुए नेटवर्क और योजनाओं का हिस्सा था, जिसे अब उजागर किया गया है.