Home छत्तीसगढ़ RAIPUR “छत्तीसगढ़ ​में निकली कॉपी​ होल्डर​ से लेकर जूनियर रीडर​ तक के पदों...

“छत्तीसगढ़ ​में निकली कॉपी​ होल्डर​ से लेकर जूनियर रीडर​ तक के पदों पर ​वैकेंसी, जानें किस डेट तक कर सकते हैं आवेदन”

8
0

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अब CG Vyapam की आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

ऑनलाइन आवेदन 15 अक्टूबर 2025 शाम 5 बजे तक किया जा सकता है. आवेदन में सुधार की सुविधा 16 से 18 अक्टूबर 2025 तक उपलब्ध रहेगी.

परीक्षा की संभावना 30 नवंबर 2025 को रखी गई है, जो सुबह 11 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक आयोजित होगी. प्रवेश पत्र 24 नवंबर 2025 को जारी किए जाएंगे. परीक्षा रायपुर के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी.

इस भर्ती में कुल 11 पद भरे जाएंगे. इनमें कापी होल्डर के दो पद, प्लेट मेकर के एक पद, ग्रेनिंग मशीन ऑपरेटर का एक पद, फास्ट डिजिटल प्रिंटर ऑपरेटर के दो पद, कनिष्ठ सिंगल कलर मशीन ऑपरेटर का एक पद, सिंगल कलर सीटफेड ऑपरेटर का एक पद, ट्रेसर/रिटेचर/पे स्टर का एक पद और जूनियर रीडर का एक पद शामिल है. लेवल 4 के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 5,200 से 20,200 रुपये और जूनियर रीडर के लिए लेवल 6 के अनुसार वेतन मिलेगा.

उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा 12वीं (हायर सेकेंडरी) तय की गई है. पदों के अनुसार संबंधित क्षेत्र में कार्य अनुभव होना आवश्यक है. जूनियर रीडर पद के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अन्य पदों के लिए 21 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी.

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार CG Vyapam की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. फॉर्म भरते समय सभी विवरण सहीसही भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें. इसके बाद ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें. फॉर्म सबमिट करने के बाद कंफर्मेशन पेज का प्रिंटआउट सुरक्षित रखें.

CG Vyapam द्वारा आयोजित इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को आगे की प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा. चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी तरीके से की जाएगी ताकि केवल योग्य और सक्षम उम्मीदवारों को मौका मिले.