छत्तीसगढ़ में अगले चार दिनों तक गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है. इसके बाद वर्षा की तीव्रता में और वृद्धि हो सकती है. मौसम विभाग ने कुछ स्थानों पर मेघगर्जन और वज्रपात की चेतावनी दी है. रायपुर में 21 सितंबर को आकाश आंशिक मेघमय रहेगा और बारिश की संभावना है.
राज्य के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. रायपुर में अधिकतम तापमान 35.0°C और दुर्ग में न्यूनतम तापमान 21.8°C रहा. छत्तीसगढ़ प्रदेश में बीते दिनों कई स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई जिसमें बिलाईगढ़ – 3 सेमी, रामचंद्रपुर – 2 सेमी, बिहारपुर – 1 सेमी वर्षा दर्ज की गई.
दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी रेखा 31° उत्तर/74° पूर्व में भटिंडा, फतेहाबाद, पिलानी, अजमेर, डीसा, भुज और 23°N/68°E से होकर गुजर रही है.
उत्तर-पूर्व उत्तर प्रदेश और सटे बिहार के ऊपर बने ऊपरी वायु चक्रवात से लेकर मध्य प्रदेश होते हुए पश्चिम विदर्भ तक 1.5 किमी ऊंचाई तक उत्तर-दक्षिण द्रोणिका बनी है. साथ ही, उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में भी 1.5 किमी ऊंचाई तक ऊपरी वायु चक्रवाती परिसंचरण मौजूद है.
प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग ने कल के लिए एक-दो स्थानों पर मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना जताई है.
प्रदेश में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ एक-दो स्थानों पर गरज-चमक और वज्रपात जारी रहने की संभावना बनी रहेगी. 21 सितंबर को रायपुर में आकाश आंशिक रूप से मेघमय रहेगा और गरज-चमक के साथ वर्षा हो सकती है. अधिकतम तापमान 34°C और न्यूनतम तापमान 26°C रहने के आसार हैं.



